
▪️ दो दर्जन अवैध दुकानें ध्वस्त, मौके पर शुरू हुआ पौधरोपण
▪️ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चार घंटे तक चला अभियान
▪️ प्राधिकरण ने दी चेतावनी—ग्रीन बेल्ट में कब्जा बर्दाश्त नहीं

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार सुबह पतवाड़ी गांव से सटे सेक्टर-2 और 3 की ग्रीन बेल्ट पर बनी दो दर्जन से अधिक अवैध दुकानों पर बुलडोज़र चलाते हुए करीब एक लाख वर्ग मीटर जमीन को कब्जे से मुक्त करा लिया। यह कार्रवाई सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर सुबह 6 बजे शुरू हुई और लगभग चार घंटे तक चली।
अवैध रूप से बनी ऑटोमोबाइल, मार्बल और अल्युमिनियम वर्क्स की दुकानों को नोटिस दिए जाने के बावजूद नहीं हटाया गया था। इसके बाद प्राधिकरण के परियोजना, उद्यान और भूलेख विभाग की टीमों ने पुलिस कमांडो बल की मौजूदगी में आठ जेसीबी और डंपरों की मदद से तोड़फोड़ कर दी।

कार्रवाई के बाद मलवा हटाकर ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण भी शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह अतिक्रमण पतवाड़ी के खसरा नंबर 663, 668, 670, 725, 729, 730, 739, 740 और 741 पर फैला हुआ था।
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जनता से अपील की गई है कि कोई भी संपत्ति खरीदने या किराए पर लेने से पहले उसकी वैधता प्राधिकरण से जांच लें।

इस अभियान में ओएसडी गुंजा सिंह, डीजीएम उद्यान संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, पीपी मिश्र, सहायक निदेशक बुद्ध विलास सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।