
UPITS 2025 रोडशो के जरिए उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र में बढ़ाया व्यापारिक संपर्क
मुंबई, 25 जुलाई 2025 – उत्तर प्रदेश ने अपने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले UP International Trade Show (UPITS 2025) के तीसरे संस्करण को लेकर मुंबई में शानदार रोडशो आयोजित किया। चर्चगेट स्थित वालचंद हीराचंद हॉल, आईएमसी बिल्डिंग में आयोजित इस इवेंट में यूपी के MSME सेक्टर, निर्यात संभावनाओं और निवेश अवसरों को महाराष्ट्र के व्यापार जगत के सामने प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे यूपी सरकार के MSME मंत्री राकेश सचान ने कहा, “UPITS सिर्फ एक ट्रेड शो नहीं, बल्कि यूपी की उद्यमशीलता और परंपरा का वैश्विक मंच है।” उन्होंने ODOP और पीएम विश्वकर्मा योजनाओं के जरिए प्रदेश के कारीगरों और लघु उद्यमों को मिले नए अवसरों का ज़िक्र किया।

उद्योग आयुक्त वी. पांडियन ने जानकारी दी कि यह मेगा शो 25 से 29 सितंबर 2025 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स, वस्त्र, फूड प्रोसेसिंग और ODOP प्रोडक्ट्स पर केंद्रित B2B मीटिंग्स और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों की मौजूदगी इस बार शो की बड़ी खासियत होगी।
EPCH अध्यक्ष नीरज खन्ना ने भारतीय कारीगरों के उत्पादों को वैश्विक बाज़ार तक पहुंचाने की जरूरत बताई, जबकि महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ललित गांधी और बीएआई मुंबई के चेयरमैन जयप्रकाश भाटिया ने यूपी सरकार की इस पहल को सराहते हुए सहयोग का भरोसा दिया।
इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड के सीईओ सुदीप सरकार ने बताया कि इस बार शो में B2B ज़ोन, ओडीओपी प्रदर्शनियां और निर्यात क्लस्टर जैसी कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं।

मुंबई रोडशो ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच व्यापार व निर्यात साझेदारी को नई गति दी है। महाराष्ट्र, यूपी के उत्पादों का बड़ा खरीदार है और यह इवेंट दोनों राज्यों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने में अहम साबित हुआ।
कार्यक्रम में UPITS पर आधारित एक फिल्म और आगामी संस्करण की प्रमुख झलकियां भी प्रस्तुत की गईं।
🗞️ Vision Live | बिजनेस डेस्क