उद्योगों की समस्याओं के समाधान हेतु IBA की यमुना प्राधिकरण सीईओ से शिष्टाचार भेंट

 

 

औद्योगिक विकास को गति देने के लिए IBA ने सौंपा ज्ञापन, सीईओ राकेश कुमार सिंह ने दिए सकारात्मक संकेत

🖊️ मौहम्मद इल्यास – “दनकौरी”/यीडा सिटी

इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) के प्रतिनिधिमंडल ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह से आज शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर IBA पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं व सुझावों पर विस्तार से चर्चा की और एक सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इनमें प्रमुख रूप से बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण, बिजली आपूर्ति की स्थिरता, प्लॉट आवंटन में पारदर्शिता, लाइसेंस प्रक्रियाओं का डिजिटलीकरण, सुरक्षा व्यवस्था, श्रमिक आवास, और लघु एवं मध्यम उद्यमियों को बढ़ावा देने संबंधी मांगे शामिल रहीं।

प्रतिनिधियों ने यह मांग भी रखी कि ई-बिडिंग की जगह लॉटरी के माध्यम से सस्ते दर पर छोटे भूखंड आवंटित किए जाएं, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार और उद्यमियों को स्थायित्व मिल सके।

सीईओ राकेश कुमार सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि,

“यमुना प्राधिकरण उद्यमियों के साथ मिलकर औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेगा। सभी आवंटियों से आग्रह है कि वे शीघ्र फैक्ट्री निर्माण शुरू कर उत्पादन कार्य प्रारंभ करें, ताकि क्षेत्र में रोजगार और निवेश को बढ़ावा मिल सके।”

सीईओ ने यह भी निर्देश दिए कि सभी उद्योगपति निर्धारित समयसीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कर फैक्ट्री एक्ट के तहत पंजीकरण कराएं, जिससे अनावश्यक देरी और विकास में अवरोध को समाप्त किया जा सके।

प्रतिनिधिमंडल में IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय, महासचिव सुनीलदत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, संजय पांचाल सहित कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy