नोएडा में मुठभेड़ के बाद चैन स्नैचर घायल हालत में गिरफ्तार, अवैध हथियार और चोरी की स्कूटी बरामद


सेक्टर-52 मेट्रो लूटकांड में फरार चल रहा था आरोपी अंकुर, साथी इरशाद पहले ही हो चुका है गिरफ्तार


क्राइम रिपोर्टर/ गौतमबुद्धनगर
सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस और एक वांछित बदमाश के बीच सेक्टर-54 टी-पॉइंट के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे मौके से दबोच लिया गया। यह बदमाश अप्रैल में सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास एक चैन स्नैचिंग की वारदात में वांछित था। सेक्टर-24 पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई ने शहर में एक और खतरनाक अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। यह मुठभेड़ नोएडा पुलिस की सजगता और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का परिचायक है।

क्या था मामला:
दिनांक 28 अप्रैल 2025 को सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास दो बदमाशों ने एक राहगीर से गले की चैन लूट ली थी। इस घटना को लेकर थाना सेक्टर-24 में मु.अ.सं. 188/2025 धारा 304(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की जांच में पुलिस ने पहले एक आरोपी इरशाद पुत्र इस्माईल (निवासी पुरानी सीमापुरी, दिल्ली) को 25 जून को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था, जबकि उसका साथी अंकुर उर्फ आबिद उर्फ आदिल पुत्र ताज मलूक (निवासी प्रताप विहार, थाना विजयनगर, गाजियाबाद) फरार चल रहा था।

कैसे हुआ मुठभेड़:
आज दिनांक 3 जुलाई को लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर थाना सेक्टर-24 पुलिस सेक्टर-54 टी-प्वाइंट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध स्कूटी सवार आता दिखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा और पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया, जिसमें बदमाश घायल हो गया।

बदमाश से बरामद सामान:

  • एक अवैध तमंचा (.315 बोर)
  • एक जिंदा कारतूस और एक खोखा
  • बिना नंबर की चोरी की स्कूटी एक्टिवा
  • लूटी गई चैन बेचने से बचे हुए ₹3350 नकद

पूछताछ में बदमाश ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बरामद नकदी लूटी गई चैन को बेचकर हासिल की गई थी।

पुलिस बयान:
एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×