
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
बरसात के मौसम से पहले जलभराव और बीमारियों की आशंका को देखते हुए सेक्टर बीटा-2 में सीवर और ड्रेनेज की बिगड़ती स्थिति पर समाजसेविका श्रीमती आरती शर्मा ने गंभीरता दिखाई और अथॉरिटी के जीएम को जनहित में ज्ञापन सौंपा है ।

ज्ञापन में उन्होंने स्पष्ट किया कि—
- क्षेत्र में सीवर और नालियों की समय पर सफाई न होने के कारण बारिश में जलभराव हो जाता है, जिससे वहां निवास कर रहे मजदूर वर्ग और आम नागरिकों को काफी परेशानी होती है।
- सीवरों में पानी रुकने से दुर्गंध और मच्छरजनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है।
- कई जगहों पर सीवर के ढक्कन टूटे हुए हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है।
श्रीमती शर्मा द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने के तुरंत बाद प्राधिकरण हरकत में आया और सफाई का कार्य शुरू किया गया। सफाई अभियान की निगरानी स्वयं आरती शर्मा कर रही हैं और अब तक दो दिनों तक सफाई कार्य तेजी से चला है। यह अभियान अभी कई और दिनों तक जारी रहेगा।

स्थानीय नागरिकों ने आरती शर्मा की सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी वे इसी तरह जनहित के कार्यों में आगे बढ़ती रहेंगी।