विधान परिषद समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न, मा. सभापति बृजेश कुमार सिंह ‘प्रिन्शू’ ने कार्यों की पारदर्शिता और राजस्व वृद्धि पर दिया विशेष जोर

 

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, नगर निकाय व जिला पंचायतों में अनियमितताओं की जाँच एवं समीक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के मा. सभापति बृजेश कुमार सिंह ‘प्रिन्शू’ ने की। यह बैठक न केवल विकास कार्यों की गहन समीक्षा का अवसर बनी, बल्कि पारदर्शी प्रशासन, जनहित की प्राथमिकता और स्थानीय निकायों की कार्यकुशलता को बेहतर बनाने की दिशा में एक सशक्त संवाद मंच भी सिद्ध हुई।

इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त एवं गोविंद नारायण शुक्ला, विशेष सचिव/समिति अधिकारी संजय मेहरोत्रा, समिति अधिकारी अभिषेक कुमार पांडे, अपर निजी सचिव अंकुर यादव एवं वृत्त लेखक आशीष सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

जनहित के लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश

मा. सभापति ने बैठक में कहा कि—

“सभी अधिकारी जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को गंभीरता से संचालित करें और यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ वास्तव में जरूरतमंदों तक पहुंचे। जनहित से जुड़े लंबित मामलों का समाधान संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ किया जाए।”

उन्होंने विभागीय कार्यों की पारदर्शिता बनाए रखने के साथ-साथ राजस्व सृजन को सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस कार्ययोजना बनाने पर विशेष बल दिया।

विभागवार समीक्षा एवं सुझाव

बैठक में जिला पंचायत, नगर पंचायतों और आवास विकास परिषद के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई:

  • राजस्व संग्रह की स्थिति, बजट और पंचम वित्त आयोग से प्राप्त धन के व्यय की प्रगति
  • सफाई व्यवस्था की निगरानी—मौके पर एवं तकनीक के माध्यम से
  • नालों की सफाई, बरसात पूर्व तैयारियां, फॉगिंग मशीनों की उपलब्धता
  • भूमि उपलब्धता, संसाधन विकास योजनाएं, तथा शहरी निकायों की राजस्व वृद्धि रणनीतियां

मा. सभापति ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे वास्तविकता के आधार पर प्रस्तुत आंकड़ों के साथ कार्यों की ईमानदार समीक्षा करें और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सेवा प्रदान करें।

स्वागत एवं आभार

गौतम बुद्ध नगर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने समिति के सभापति व सदस्यों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक के समापन पर गौतम बुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल एवं गाजियाबाद के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि दिए गए सभी सुझावों व निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा

उपस्थित प्रमुख अधिकारीगण:

  • गौतम बुद्ध नगर से:
    • मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल
    • अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार
    • अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका चतुर्वेदी
    • जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह
    • नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारीगण
  • गाजियाबाद से:
    • जिलाधिकारी दीपक मीणा
    • नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह
    • मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×