एन0सी0सी0 कैडेटस को आपदा-प्रबन्धन के लिये दिया प्रशिक्षण 

 

एन0डी0आर0एफ0 गाजियाबाद की टीम द्वारा कैडेटस को आपदा प्रबन्धक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई

एन0सी0सी0 कैडेटस को आपदा-प्रबन्धन के लिये दिया प्रशिक्षण

डी0पी0एस0 ग्रेटर नोएडा में 40 उ0प्र0 बटालियन एनसीसी सिकन्द्राबाद द्धारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर

दस्ताने, फेस मास्क, चश्मा आदि जीवन रक्षक दवाऐं जलरोधी प्लास्टिक बेग, कपड़े इत्यादि तथा किसी भी प्रकार की आपदा से जन धन को हानि से बचाने की कैडेटस ने शपथ ली

Vision Live/ Greater Noida

डी0पी0एस0 ग्रेटर नोएडा में 40 उ0प्र0 बटालियन एनसीसी सिकन्द्राबाद द्धारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 8 बटालियन एन0डी0आर0एफ0 गाजियाबाद की टीम द्वारा कैडेटस को आपदा प्रबन्धक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। जिसमें कैडेटस को लैक्चर के माध्यम से भी समझाया गया कि धन, जन की हानि आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत आती है। आपदा प्रबन्धन में आपदाओं से बचने के लिए जो नियमित तैयारी की जाती है आपदा प्रबन्धन कहलाती है। आपदा प्रबंधन दो प्रकार की होती है प्राकृतिक और मानवीय  भूकम्प ज्वालामुखी, सूनामी बाढ सूखा चक्रवात आदि प्राकृतिक आपदा है।

कैडेटस को लैक्चर के माध्यम से भी समझाया गया कि धन, जन की हानि आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत आती है

वनों की अत्यधिक कटाई, विस्फोट, जहरीली गैसों का रिसाव, बाँधो का टूटना, आग लगना आदि मानवीय आपदा के अन्तर्गत आता है।  कैडेटस को आपदा प्रबन्धन के उपकरण के बारे  में भी अवगत कराया

जीवन रक्षक दवाऐं जलरोधी प्लास्टिक बेग, कपड़े इत्यादि तथा किसी भी प्रकार की आपदा से जन धन को हानि से बचाने की कैडेटस ने शपथ ली

जैसे बैट्री, रेडियों, टॉर्च, कैंड़ल, वाटर प्रूफ माचिस, भाला, कैंची, रेत की बाल्टी, पानी की बाल्टी, अग्नि शमन, गैस किट आदि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण  जैसे -दस्ताने, फेस मास्क, चश्मा आदि जीवन रक्षक दवाऐं जलरोधी प्लास्टिक बेग, कपड़े इत्यादि तथा किसी भी प्रकार की आपदा से जन धन को हानि से बचाने की कैडेटस ने शपथ ली।  राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) टीम द्वारा बताया गया कि पुलिस सेवा में 100 नम्बर अग्निशमन सेवा के लिए 101 नं0 तथा एम्बुलेंस सेवा के लिए 102 नं0 पर डायल करना चाहिये। एनसीसी कैडेटस द्वारा आपदा प्रबन्धन की पूर्ण जानकारी मिलने पर काफी हर्षपूर्ण रहे, जिसमें निम्नलिखित कालेजों के कैडेटस द्वारा भाग लिया गया गलगोटिया विश्वविद्यालय , नोएडा इन्टरनेशनल  विश्वविद्यालय , डी0पी0एस0 स्कूल ग्रेटर नोएडा, वी0आर0एस0बी कलौंदा, श्री जवाहर इण्टर कालेज माइचा, ए0एस0 पी0जी0 सिकन्द्राबाद, जे0एस0 पी0जी0 सिकन्द्राबाद, एम0बी0 पी0जी दादरी, एम0बी0 इ0 कॉलेज दादरी, एम0एस0 इ0 कॉलेज सिकन्द्राबाद, राजेन्द्र इन्टर कॉलेज बिलासपुर, राष्ट्रीय इन्टर कॉलेज इस्माइलपुर आदि कॉलेजों के कैडेटस ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×