गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी की नई पहल
इंजीनियरिंग के मूल विभागों में छात्रों को स्कॉलरशिप देने की योजना
Vision Live/ Greater Noida
गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी जिले की एकमात्र सरकारी यूनिवर्सिटी है जिसकी स्थापना 2002 में हुई थी, जिसकी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 2008 में हुई थी। इस समय जीबीयू में करीब साढ़े पाँच हजार स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। इंजीनियरिंग के मूल विभागों जैसे सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल में छात्रों के रुझान एवं इन विषयों में तकनीकी एवं शोध को प्रोत्साहित करने के लिए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने एक अनोखी पहल की है। कल आयोजित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्टैंडिंग एकेडमिक काउंसिल ने इंजीनियरिंग के मूल विभागों जैसे सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने वाले उन छात्रों को जिन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 80% अथवा समकक्ष सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें उनकी फीस की 50% राशि को स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान किया जाएगा या दूसरे शब्दों में कहें तो उनकी फीस से 50% राशि कम कर दी जाएगी। जैसा की विधित है कि इंजीनियरिंग के मूल विभाग सिविल, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल मे न केवल उन्नत शोध की आवश्यकता है बल्कि देश के पब्लिक सेक्टर यूनिट्स तथा भारी उद्योगों में कुशल इंजीनियरों की नितांत आवश्यकता है। इसी के तहत इन विषयों में मेधावी छात्रों के रुझान को बढ़ाने हेतु गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने यह अनोखी पहल की है। जिसे विश्वविद्यालय के स्टैंडिंग एकेडमिक काउंसिल ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए अनुमोदित किया है। इस छात्रवृत्ति का लाभ इंजीनियरिंग विभाग के बी. टेक. के मूल विषयों में आनेवाले सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगी। बाद के वर्षों में प्रवेश छात्रवृत्ति की निरंतरता 10 के पैमाने पर 7.5 सीजीपीए प्राप्त करने के अधीन है, जिसमें कोई बैकलॉग नहीं होना चाहिए और छात्र के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक मामला दर्ज न हो। इस स्कॉलरशिप का निर्णय उम्मीदवार के क्वालीफाइंग परीक्षाओं के स्कोर, यानी 10+2 में प्राप्त 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा। यह छात्रवृत्ति पाठ्यक्रम के शैक्षणिक शुल्क की 50% फीस माफी के रूप में दी जाएगी। इसे आने वाले सत्र से लागू करने का निर्णय सक्षम स्तर पर लिया गया। विश्वविद्यालय में आने वाले सत्र 2023-2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है और इसके अंतर्गत बी.टेक. एवं अन्य पाठ्यक्रमों में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा 25 जून को देश भर के लगभग 50 परीक्षा केंद्रों पर होगी जिसकी तैयारी प्रवेश विभाग कर रही है। विश्वविद्यालय में चल रही काउंसलिंग में नए सत्र मैं प्रवेश हेतु छात्रों का बहुत अच्छा रुझान दिख रहा है।