अभावीप के प्रांत अभ्यास वर्ग में छात्रों को सिखाया ज्ञान,शील,एकता का मंत्र

मेरठ प्रांत का अभ्यास वर्ग का 11 जून 2023 को समापन हुआ

अभावीप के प्रांत अभ्यास वर्ग में छात्रों को सिखाया ज्ञान,शील,एकता का मंत्र

Vision Live/ Greater Noida

ग्रेटर नोएडा के सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत का अभ्यास वर्ग का 11 जून 2023 को समापन हुआ। प्रांत अभ्यास वर्ग 8 जून से 11 जून तक 18 सत्र में आयोजित किया गया .जिसमें मेरठ प्रांत के 21 जिलों से आए हुए छात्र और शिक्षक भाग लिए। इस कार्यक्रम के समापन समारोह प्रांत अध्यक्ष मीनू मेहरोत्रा ने संबोधित करते हुए कहा इस अभ्यास वर्ग से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अनुशासन के साथ समाज और राष्ट्रहित में जाकर कार्य करेंगे। प्रांत मंत्री क्षमा शर्मा ने विद्यार्थी परिषद के आगामी कार्यक्रमों के बारे में सभी को बताया। इस अभ्यास वर्ग में आए विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी नागेश ठाकुर ने सभी छात्रों और युवाओं को विद्यार्थी परिषद के कार्य पद्धति और राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए चुनौतियों से कैसे निपटना है इसके बारे में बताया।

समापन समारोह प्रांत अध्यक्ष मीनू मेहरोत्रा ने संबोधित करते हुए कहा
अभ्यास वर्ग से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अनुशासन के साथ समाज और राष्ट्रहित में जाकर कार्य करेंगे

प्रांत अध्यक्ष के द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी विभागों और जिला संयोजकों के घोषणा भी की गई। गौतमबुद्धनगर के विभाग प्रमुख डॉ विश्वास त्रिपाठी को बनाया गया वहीं विभाग संयोजक प्रथम जैन को बनाया गया। विद्यार्थी परिषद के अभ्यास वर्ग में क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा, प्रांत संगठन मंत्री तरुण सिंह, निवर्तमान प्राण संगठन मंत्री महेश राठौर, विभाग संगठन मंत्री पारस चौधरी ,प्रांत उपाध्यक्ष विश्वास त्रिपाठी, जिला प्रमुख केसर भाटी सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 300 कार्यकर्ता मौजूद रहे। समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला प्रमुख डॉक्टर केसर भाटी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया और बताया कि गौतम बुद्ध नगर ऋषि विश्रवा और राव कौशाल भाटी की धरती है।यहां से परिषद के कार्यकर्ता वापस अपने गांव और कस्बों में जाकर समाज और राष्ट्रहित में समर्पित होकर कार्य करेंगे। इस अभ्यास वर्ग के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 300 छात्र और शिक्षक उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×