कासना की धरती पर देशभक्ति का सैलाब, हजारों देशवासी हुए शामिल


“सेना का पराक्रम, राष्ट्र का स्वाभिमान!”

ऑपरेशन सिंदूर के शूरवीरों को समर्पित भव्य तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा


कासना की धरती पर देशभक्ति का सैलाब, हजारों देशवासी हुए शामिल

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर

भारतीय जनता पार्टी, जेवर विधानसभा द्वारा आज 20 मई 2025 को कासना में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर शहीदों की स्मृति में एक ऐतिहासिक तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। निहाल सत्ती देवी मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक पहुँची इस दो किलोमीटर लंबी पदयात्रा में हजारों नागरिक, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उत्साह से शामिल हुए।


यात्रा की सफलता में पूर्व प्रत्याशी मनोज चौधरी की अग्रणी भूमिका

पूर्व प्रत्याशी जेवर विधानसभा मनोज चौधरी ने इस आयोजन में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई। उन्होंने यात्रा की संकल्पना, संयोजन और जनता से संवाद तक हर स्तर पर सक्रिय सहभागिता निभाई। मनोज चौधरी ने कहा,
“भारतीय सेना के बलिदान को जन-जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने शौर्य और स्वाभिमान का नया इतिहास रचा है।”


मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह भाटी का उद्बोधन

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य नरेंद्र सिंह भाटी ने यात्रा में सम्मिलित होकर कहा,
“ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सीमाओं की सुरक्षा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अब भारत पर बुरी नजर डालने वालों को ऐसा ही जवाब मिलेगा।”


भाजपा जिला नेतृत्व का संदेश

जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंक के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही की है। हमारी सेना ने दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारा, यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।”

जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा,
“तिरंगा यात्रा का उद्देश्य सेना के बलिदान को नमन करना, देश की एकता को सशक्त बनाना और भाजपा की राष्ट्रवादी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है।”


युवाओं में दिखा जोश, भारत माता के जयकारों से गूंजा कासना

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष और यात्रा के जिला संयोजक राज नागर ने बताया कि तिरंगा यात्रा में युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में तिरंगा और लबों पर भारत माता की जय, यह दृश्य राष्ट्रभक्ति की जीवंत मिसाल बना।


अनेक गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति

इस यात्रा में हरिचंद भाटी, हरीश ठाकुर, शशांक सिंह, दिनेश भाटी, कर्मवीर आर्य, वीरेंद्र भाटी, नरेंद्र डाढा, राहुल पंडित, रवि जिंदल, अमित पहलवान, रजनी तोमर, दिनेश डाढा, अजीत मुखिया, इन्द्रजीत टाइगर, संजय चेची, अमित शर्मा, जगदीप नागर, मनीष शर्मा, विकल गौतम, राजेश दिवाकर, नवीन शर्मा, मुकेश भाटी, ममता शर्मा, कृष्ण गौतम सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


एकजुटता का संदेश – राष्ट्र सर्वोपरि

यह तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि भारत माता, सेना और राष्ट्र की एकता के सम्मान का भावनात्मक जनसैलाब थी। कासना की गलियों में देशभक्ति के जयकारों की गूंज ने सिद्ध कर दिया कि जब बात राष्ट्र की हो, तो जेवर की जनता एकजुट होकर खड़ी होती है।


जय हिंद! वंदे मातरम्! भारत माता की जय!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×