
चार मूर्ति चौक अंडरपास निर्माण को गति, शाहबेरी रोड चौड़ीकरण कार्य में तेजी
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने किया स्थलीय निरीक्षण, समयबद्ध कार्य पूर्णता के दिए सख्त निर्देश

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) प्रेरणा सिंह ने बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चार मूर्ति चौक पर निर्माणाधीन अंडरपास तथा शाहबेरी रोड के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसीईओ ने सबसे पहले चार मूर्ति चौक पर अंडरपास के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। यह अंडरपास 60 मीटर चौड़ी सड़क के समानांतर बन रहा है, जो क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव को कम करने में सहायक होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि गोलचक्कर के दोनों ओर कार्य शीघ्र शुरू कराने के लिए सीवर लाइनों और पेड़ों को तत्काल स्थानांतरित किया जाए, ताकि निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

एसीईओ ने निर्माण में अनावश्यक विलंब पर कार्रवाई की चेतावनी दी और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान ओएसडी अभिषेक पाठक को उद्यान विकास से संबंधित कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया गया, जिस पर उन्होंने टीम के साथ स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

इसके अलावा, एसीईओ ने गौड़ सिटी से चार मूर्ति चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित संकरी पुलिया को चौड़ा करने की अनुमति प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस पुलिया पर अक्सर जाम की स्थिति बनती है, अतः इसके विस्तार से ट्रैफिक समस्या से राहत मिलेगी।
चार मूर्ति चौक पर अंडरपास के बन जाने से नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रियों को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा।

इसके उपरांत एसीईओ प्रेरणा सिंह ने शाहबेरी रोड के चौड़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया। यह कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है और आगामी दो सप्ताह में पूर्ण होने की संभावना है। हालांकि एसीईओ ने कार्य को निर्धारित समय से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इस रोड के चौड़ीकरण से गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यातायात और अधिक सुगम हो सकेगा।

निरीक्षण के दौरान वर्क सर्किल प्रभारी प्रभात शंकर और प्रबंधक नितीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।