लीज बैक प्रकरणों की जमीनी हकीकत जानने खैरपुर पहुँची एसआईटी

 

एसआईटी अध्यक्ष अरुणवीर सिंह और एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने किया निरीक्षण, किसानों से लिए साक्ष्य

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में लीज बैक से संबंधित मामलों की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बुधवार को खैरपुर गुर्जर गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। एसआईटी अध्यक्ष अरुणवीर सिंह (सीईओ, यीडा) और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने गांव पहुंचकर किसानों से मुलाकात की और उनके दस्तावेजों व साक्ष्यों की जांच की।

इस दौरान एसआईटी ने लीज बैक से संबंधित 42 प्रकरणों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिन किसानों की उपस्थिति नहीं हो सकी या जो अपने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, उनके लिए प्राधिकरण कार्यालय में 14 मई 2025 को सुबह 10 बजे पुनः सुनवाई का अवसर निर्धारित किया गया है। वे संबंधित साक्ष्य और दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में आबादी की लीज बैक प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायतों को देखते हुए शासन ने एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर अब तक 1451 मामलों में लीज बैक की अनुमति शासन से प्राप्त हो चुकी है, जिनकी प्रक्रिया प्राधिकरण द्वारा संपन्न कराई जा रही है। शेष 86 प्रकरणों की जांच वर्तमान में प्रगति पर है।

बुधवार को खैरपुर में किए गए निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के ओएसडी गिरीश कुमार झा, ओएसडी जितेंद्र गौतम, तहसीलदार सचेंद्र बहादुर सिंह, लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×