
आईआईए के साथ बैठक में एसीईओ ने दिए निर्देश, वीकली मार्केट के लिए वैकल्पिक स्थल चिन्हित करने पर भी जोर

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” /ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टरों से अतिक्रमण हटाने के लिए शीघ्र ही विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह निर्णय प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) सौम्य श्रीवास्तव ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) और इंडियन एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में लिया।
उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देशानुसार नियमित रूप से बैठकें की जा रही हैं। बुधवार को आयोजित बैठक में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव के साथ महाप्रबंधक (वित्त) विनोद कुमार, ओएसडी नवीन कुमार सिंह और महाप्रबंधक (परियोजना) ए.के. सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में उद्यमियों ने औद्योगिक सेक्टरों में सड़कों पर अतिक्रमण, वीकली मार्केट, स्ट्रीट लाइट की कमी, लोकल ट्रांसपोर्ट, फैसिलिटी प्लॉट पर मूलभूत सुविधाएं और जल आपूर्ति बिल संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।

इन मुद्दों पर कार्रवाई करते हुए एसीईओ ने निर्देश दिए:
- औद्योगिक सेक्टरों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शीघ्र शुरू किया जाए।
- वीकली मार्केट के लिए वैकल्पिक और उपयुक्त स्थान चिन्हित किए जाएं।
- स्ट्रीट लाइट की कमी को शीघ्र दूर किया जाए।
- ग्रेटर नोएडा में 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना को शीघ्र अमल में लाया जाए।
- फैसिलिटी प्लॉट्स पर किओस्क और शौचालय जैसी सुविधाएं जल्द सुनिश्चित की जाएं।
- जल आपूर्ति बिल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु प्रभावी कदम उठाए जाएं।
बैठक में परियोजना विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह, प्रबंधक (उद्योग) अरविंद मोहन सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं उद्यमी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।