गौतमबुद्धनगर से ब्रेकिंग न्यूज़:- अवैध शराब को लेकर ताबड़तोड़ छापे


अवैध शराब पर सख्त शिकंजा: आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो गिरफ्तार, निरीक्षण अभियान जारी

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” /गौतम बुद्ध नगर
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में, जनपद गौतम बुद्ध नगर में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु निरंतर प्रवर्तन अभियान संचालित किए जा रहे हैं। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ कीं।

संयुक्त दबिश में दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने जानकारी दी कि चेकिंग अभियान के दौरान थाना फेज-1 क्षेत्र स्थित सेक्टर-6, जी ब्लॉक के पास से दिलीप कुमार पुत्र रामश्री सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से मसालेदार संतरा देसी शराब ब्रांड के 70 पव्वे (धारिता 180 एमएल) तथा ‘पार्टी स्पेशल डीलक्स व्हिस्की’ नामक विदेशी शराब के 52 पव्वे (धारिता 180 एमएल), जो क्रमशः हरियाणा एवं अरुणाचल प्रदेश राज्य के लिए अनुमन्य थे, अवैध रूप से बिक्री करते हुए बरामद किए गए। अभियुक्त के विरुद्ध थाना फेज-1 में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

दूसरी कार्रवाई में थाना फेज-1 क्षेत्र के सेक्टर-10 स्थित पार्क के पास से दया उर्फ़ दऊआ पुत्र धान सिंह को मसालेदार संतरा ब्रांड की 50 पव्वे देसी शराब (धारिता 180 एमएल), जो केवल हरियाणा में बिक्री हेतु अनुमन्य है, के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके विरुद्ध भी धारा 60/63 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कंपोजिट शराब दुकानों का निरीक्षण, विक्रेताओं को दिए गए दिशा-निर्देश

आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 एवं उनकी टीम द्वारा सेक्टर-41, बरौला व अग्गापुर में स्थित देसी, विदेशी एवं बीयर की कंपोजिट दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शराब की उपलब्धता, ब्रांड्स की वैधता तथा स्टॉक की जांच की गई। टीम ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि दुकान संचालन पूरी तरह से निर्धारित मानकों के अनुसार ही किया जाए, अन्यथा विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अभियान जारी रहेगा, अवैध कारोबार पर होगी कठोर कार्रवाई

जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु यह अभियान आगे भी लगातार संचालित रहेगा। पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें सतत रूप से निगरानी एवं दबिश कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी।

अवैध शराब के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति
गौतम बुद्ध नगर प्रशासन अवैध शराब के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहा है। जनपदवासियों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें, ताकि कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×