

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / सूरजपुर
सूरजपुर, 22 अप्रैल 2025,शिव मंदिर सेवा समिति (पंजीकृत), सूरजपुर द्वारा आयोजित बाराही मेला 2025 में मंगलवार को स्वर्गीय जयपाल भगत जी की स्मृति में भव्य इनामी कुश्ती प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समापन समारोह का आयोजन हुआ। प्रदेश-विदेश के सैकड़ों पहलवानों ने 101 से 1,01,101 रूपये तक तक इनाम राशि के लिए उत्साहपूर्वक मुकाबला किया, जबकि रात्रि में रागिनी, नृत्य व भजन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।


प्रमुख इनामी कुश्तियाँ
इन मुकाबलों के अतिरिक्त कई अन्य इनामी राउंड भी आयोजित किए गए, जिनमें पहलवानों ने उम्दा प्रदर्शन कर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया।


विशिष्ट अतिथि एवं समिति पदाधिकारी
विशिष्ट अतिथि: चौधरी बुधराम सिंह (अध्यक्ष, बाबा मोहन राम ट्रस्ट, मलकपुर, राजस्थान), धर्मवीर भाटी, सतवीर ठेकेदार, राजवीर भगत जी, अनिल भाटी, सुनील भाटी, परमजीत भाटी, धर्मपाल भाटी, सुखबीर भाटी, विजेंद्र ठेकेदार, रवि भाटी, ओमवीर बैंसला, लक्ष्मण सिंघल, टेकचंद प्रधान, अज्जू भाटी एवं मेहर चंद खलीफा (बागपत)।


समिति पदाधिकारी:
संरक्षक: टेकचंद प्रधान, सतवीर ठेकेदार, राजवीर भगत जी, राजपाल खटाना
अध्यक्ष: धर्मपाल भाटी
महामंत्री: ओमवीर बैंसला
कोषाध्यक्ष: लक्ष्मण सिंघल
मीडिया प्रभारी: मूलचंद शर्मा
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: विजेन्द्र ठेकेदार
उपाध्यक्ष: जगदीश भाटी (एडवोकेट), अनिल भाटी अन्य उपस्थित: जगदीश भाटी (एडवोकेट), विनोद सिकंदराबादी, योगेश अग्रवाल, लीलू भगत जी, राजवीर शर्मा, सुभाष शर्मा, अजय शर्मा (एडवोकेट), दीपक भाटी (एडवोकेट), सतपाल शर्मा (एडवोकेट), भीम खारी, अनिल कपासिया, रुपेश चौधरी, विनोद पंडित (तेलवाले), ब्रह्म सिंह नागर, धर्मवीर तंवर, महाराज सिंह उर्फ पप्पू, तोलाराम, सुनील सोनिक, रघुवीर जेसीबी, राजपाल भड़ाना, पंडित राजेश ठेकेदार, अरविंद भाटी, सचिन भाटी, सचिन बैसला, राजकुमार नागर और देव शर्मा।

सम्मान एवं विशेष आकर्षण
सम्मान समारोह: स्वर्गीय जयपाल भगत जी दंगल के मुख्य अतिथि एवं समिति पदाधिकारियों ने विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को स्मृति चिन्ह एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

विशेष पुलिस सम्मान: एसीपी, सूरजपुर; कोतवाल, सूरजपुर; सूरजपुर पुलिस चौकी प्रभारी; एवं बाराही मेला पुलिस चौकी प्रभारी को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

मुकद्दगड उठाना: 80 किलोग्राम तक मुकद्दगड उठाने का प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया, जिसे दर्शकों ने विशेष रूप से सराहा।

समापन समारोह
दिनांक एवं समय: 22 अप्रैल 2025, मंगलवार, रात्रि गौरी गोदावरी इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने “जीत संगीत” प्रस्तुति दी। राजवीर पटवारी, रजनीकांत, बीके गर्ग, रवि गर्ग एवं अतुल बंसल मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे, जिन्हें माला एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।



रागिनी एवं नृत्य प्रस्तुतियाँ:
बलेराम भाटी एंड पार्टी (गौरव, कृष्ण, सत्ते भाटी) एवं पूनम त्यागी की रागनियाँ। कविता चौधरी (धनौरा), पायल चौधरी (हरियाणा), चंचल चौधरी (गुड़गांव) ने नृत्य से समां बाँधा। पूनम त्यागी ने गोपीचंद के किस्से पर आधारित रागिनी प्रस्तुत की, वहीं कविता चौधरी ने “हीर-रांझा” की रागिनी से दर्शकों को भावुक कर दिया। बलेराम भाटी और गौरव भाटी की जोड़ी ने बाराही माता सूरजपुर धाम की महिमा पर आधारित रागिनी से सभी को मंत्रमुग्ध किया।


भजन प्रस्तुति:
सूरजपुर के कलाकार ओमवीर बैसला, राजवीर शर्मा, नरेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा और प्रेम पंडित ने “राम जपते रहो, काम करते रहो…” भजन प्रस्तुत
कर खूब सराहना बटोरी।
शिव मंदिर सेवा समिति के कोहिनूर कलाकार प्रलय किशोर ने भगवान भोले शंकर की आस्था पर आधारित भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।



विशिष्ट सम्मान: प्रचार-प्रसार, सुरक्षा, मीडिया समन्वय में योगदान देने वाले गणमान्य व्यक्तियों को माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में आर्य साउंड सर्विस बुलंदशहर के डायरेक्टर योगेंद्र सिंह, सिक्योरिटी एवं वॉलंटियर हेड जयपाल सिंह, प्रचार सामग्री संयोजक ठाकुर ओमपाल सिंह, देशी धुन प्रोडक्शन प्रा. लि. के निर्माता-निर्देशक दीपक नागर (जसाना) एवं पत्रकार मोहम्मद इल्यास दनकौरी
प्रमुख रहे।