” जीएनआईओटी एमबीए संस्थान मे विदाई समारोह

नॉलिज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान मे शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया
द्वीप प्रज्जवलन के बाद सरस्वती व गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ
जुनियर्स ने अपने सीनियर्स के सम्मान मे अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये

” जीएनआईओटी एमबीए संस्थान मे विदाई समारोह

रैम्प वाक तथा टेलेन्ट राउंड के बाद एमवीए मिस्टर फेयरवेल का खिताब ‘नितिश रंजन को मिला तथा मिस फेयरवेल ‘दीक्षिका तोमर’ चुनी गई

Vision Live/ Greater Noida

नॉलिज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान मे शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। एमबीए तथा आईएमबीए के जुनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को विदाई दी। द्वीप प्रज्जवलन के बाद सरस्वती व गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। जुनियर्स ने अपने सीनियर्स के सम्मान मे अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जैसे एकल नृत्य, ग्रुप डान्स, सोलो डॉन्स, भंगडा, फन गेम्स आदि। सीनियर्स ने भी पढाई के दौरान लिए गये अपने अनुभव साझा किये तथा मॉडलिंग का मजा लिया। रैम्प वाक तथा टेलेन्ट राउंड के बाद एमवीए मिस्टर फेयरवेल का खिताब ‘नितिश रंजन को मिला तथा मिस फेयरवेल ‘दीक्षिका तोमर’ चुनी गई। आईएमबीए मे मिस्टर फेयरवेल ‘सनी’ तथा मिस फेयरवेल ‘निधि’ को चुना गया. मिस्टर तथा मिस पर्सनेलिटी टाईटल पर क्रमश: हर्षित तथा शिवानी को चुना गया तथा एकता भाटी को मिस ईवनिंग के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम का समापन केक काटकर किया गया।

सीनियर्स ने भी पढाई के दौरान लिए गये अपने अनुभव साझा किये तथा मॉडलिंग का मजा लिया
चैयरमेन डा0 राजेश गुप्ता तथा उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की
रैम्प वाक तथा टेलेन्ट राउंड के बाद एमवीए मिस्टर फेयरवेल का खिताब ‘नितिश रंजन को मिला तथा मिस फेयरवेल ‘दीक्षिका तोमर’ चुनी गई

संस्थान के चैयरमेन डा0 राजेश गुप्ता तथा उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिम्स सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने छात्रों को धैर्य, लग्न व मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर संस्थान के सभी अध्यापकगण, स्टॉफ उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×