ऐतिहासिक बाराही मेला-2025, सातवां दिन-लोक संस्कृति, रागनी और अतिथियों की उपस्थिति से महका बाराही मेला

सुरेंद्र भाटी
सुरेंद्र भाटी

ऐतिहासिक बाराही मेला-2025, सातवां दिन –लोक.संस्कृति की सजीव झलक के साथ जनभावनाओं और सामाजिक सौहार्द का अनुपम संगम देखने को मिला

 

अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/सूरजपुर

——————————————–सूरजपुर के प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेले के सातवें दिन लोक.संस्कृति की सजीव झलक के साथ जनभावनाओं और सामाजिक सौहार्द का अनुपम संगम देखने को मिला। सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, पौराणिक व देशभक्ति रचनाएँ, रंगारंग नृत्य और गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने मेले को यादगार बना दिया।

जितेंद्र बंचारी नगाड़ा पार्टी
जितेंद्र बंचारी नगाड़ा पार्टी

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुएः-

1ः-दीपक भाटी ’’चोटीवाला’’ जिलाध्यक्ष, कांग्रेस गौतमबुद्धनगर

2ः-मुकेश शर्मा महासचिवए कांग्रेस

3ः-प्रमेन्द्र भाटी अध्यक्ष दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर

अंजली शर्मा एकेडमी, सूरजपुर के नन्हे कलाकारों
अंजली शर्मा एकेडमी, सूरजपुर के नन्हे कलाकारों

जिलाध्यक्ष, कांग्रेस गौतमबुद्धनगर दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि बाराही मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत की गौरवशाली मिसाल है। ऐसे आयोजन समाज में समरसता और संस्कृति के संरक्षण का कार्य करते हैं। ्मुकेश शर्मा ने अपने संबोधन में समिति को बधाई देते हुए कहा कि यह मंच ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए संजीवनी समान है, जहां संस्कृति सांस लेती है और समाज जुड़ता है।् प्रमेन्द्र भाटी अध्यक्ष दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर ने मंच से अपने विचार रखते हुए कहा कि  बाराही मेला सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक एकता का महोत्सव है। इसे और व्यापक स्वरूप देने की आवश्यकता है।

स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत
स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत

इस अवसर पर शिव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महामंत्री ओमवीर बैसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठेकेदार और दीपक भाटी एडवोकेट, धर्मवीर तंवर, महाराज सिंह उर्फ पप्पू, हरिकिशन, ब्रह्म सिंह नागर, अज्जू भाटी, अनिल कपासिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों और कलाकारों का स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया।

बलराम बैंसला, सुषमा चौधरी
बलराम बैंसला, सुषमा चौधरी

संस्कृति मंच पर सुरेंद्र भाटी एंड पार्टी के कलाकारों  बलराम बैंसला, सुषमा चौधरी, पूजा शर्मा धनुवास, लेखराज शर्मा, सत्यम शर्मा, सुरेंद्र ततारपुर, रेनू चौधरी और अन्नु चौधरी  ने महाभारत के प्रसंग, भगत सिंह की वीरगाथा और सामाजिक संदेशों से भरी रागनियों की प्रस्तुतियाँ दीं। नृत्य प्रस्तुति में अन्नु चौधरी और रेनू चौधरी की जुगलबंदी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शिव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष  धर्मपाल भाटी ने जानकारी दी कि अंजली शर्मा एकेडमी, सूरजपुर के नन्हे कलाकारों ने गीत.संगीत की मधुर प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया।

अंजली शर्मा एकेडमी
अंजली शर्मा एकेडमी

शिव मंदिर सेवा समिति के महामंत्री ओमवीर बैसला ने बताया कि मेले में हर दिन भीड़ नया कीर्तिमान बना रही है। वहीं लोक कला मंच पर राजबाला सपेरा एंड पार्टी की राजस्थानी लोक नृत्य व गायन की प्रस्तुतियाँ विशेष आकर्षण बनी हुई हैं। जितेंद्र बंचारी नगाड़ा पार्टी पलवल के कलाकार  राहुल हारमोनियम पर, अजय और तरुण नगाड़ा व जसवीर, मोहित कुमार, मोहित सिंह झांझ.मंजीरा तथा सुमित की नृत्य की प्रस्तुतियाँ भी जोश और उत्साह से भरपूर रहीं।

मिकी माउस
मिकी माउस

शिव मंदिर सेवा समिति के  कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल ने बताया कि मेले में मौत का कुआं, भूत बंगला, ब्रेक डांस झूला, नाव झूला, आसमानी चरख, क्रॉस झूला, और मिकी माउस जैसे झूले बच्चों व युवाओं को आकर्षित कर रहे हैं।

नाव झूला, आसमानी चरख
नाव झूला, आसमानी चरख

मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 18 अप्रैल 2025 ;शुक्रवार रात्रि को रोहतास दायमा एंड पार्टी द्वारा रागनियों की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। इस दल में निशा जांगड़ा, श्वेताए, डिंपल पंजाबन, योगेश डागर, विनोद मेहता राजस्थानी और संगीत करण शर्मा शामिल होंगे। इसके अलावा जीआर पब्लिक स्कूल, सूरजपुर के बच्चे भी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×