ऐतिहासिक बाराही मेला-2025- कच्ची घोडी,उंट की सवारी ,राजस्थानी कला और संस्कृति की झलक

मुख्य अतिथि सुल्तानपुर के जिला जज राधेश्याम यादव
मुख्य अतिथि सुल्तानपुर के जिला जज राधेश्याम यादव

सूरजपुर में प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2025  तीसरा दिन-रात्रिकालीन कार्यक्रमों की श्रंखला में हरेंद्र नागर, पिंकी शर्मा, गजेंद्र दौसा कलाकारों ने एक से बढ कर एक रागनियां प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी

हरेंद्र नागर,  गजेंद्र दौसा
हरेंद्र नागर, , गजेंद्र दौसा

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/सूरजपुर

सूरजपुर में चल रहे ऐतिहासिक प्राचीनकालीन बाराही मेला.2025, दिन शनिवार तीसरे  दिन राधे स्नेह निकेतन पब्लिक स्कूल सूरजपुर के नन्हे मुन्हों ने गीत संगीत और नृत्य की खास प्रस्तुति दी। रात्रिकालीन रगानियों के रंगारंग कार्यक्रम में हरेंद्र नागर एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ कर एक रागनी की प्रस्तुति देते हुए शमा बांध दिया। जब कि लोक कला संस्कृति मंच से राजबाला सपेरा एंड पार्टी राजस्थान के कलाकारों द्वारा गीत संगीत के साथ खास नृत्य प्रस्तुत किए गए। सिकंदरनाथ बीन तुंबा पार्टी के कलाकारों के द्वारा कई प्रकार के करतब दिखाते हुए विशेष प्रस्तुति खासा आकषर्ण का केंद्र रही। चौपाल की विशेष प्रस्तुति में नगाडा पार्टी के कलाकारों के द्वारा संगीत और नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। इसके साथ ही कच्ची घोडी और उंट की सवारी भी पूरे मेला प्रांगण में राजस्थानी कला और संस्कृति की झलक दिखालते हुए दिखाई दे रही है।

एक से बढ कर एक रागनी
एक से बढ कर एक रागनी
ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी क्षेत्रों तक से आए दर्शकों
ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी क्षेत्रों तक से आए दर्शकों

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुल्तानपुर के जिला जज राधेश्याम यादव रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर मेले के तीसरे दिन का विधिवत शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बाराही मेला केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि लोक आस्था, संस्कृति और सामाजिक चेतना का जीवंत प्रतीक है। रागनी जैसी लोक विधाएँ आज भी समाज को आईना दिखाने का कार्य कर रही हैं। न्याय व्यवस्था को जनभावनाओं से जुड़ने का अवसर ऐसे मेलों में मिलता है। यह आयोजन न सिर्फ मनोरंजन है, बल्कि यह समाज को सोचने, समझने और जागने की प्रेरणा देता है। जिला जज श्री यादव ने कलाकारों की प्रस्तुति की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतिभाओं को मंच देना हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने का महत्वपूर्ण कार्य है। ऐतिहासिक प्राचीन बाराही मेला-2025 के तासरे दिन शनिवार को प्रांगण में जनसैलाब उमड़ पड़ा था। बच्चों के लिए झूले, महिलाओं के लिए जरूरत का सामान और हर आयु वर्ग के लिए पारंपरिक खानपान के स्टॉल मेले में रंग भरते दिखे। ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी क्षेत्रों तक से आए दर्शकों ने देर रात तक चलने वाले इस सांस्कृतिक आयोजन का भरपूर आनंद लिया।

राधे स्नेह निकेतन पब्लिक स्कूल सूरजपुर
राधे स्नेह निकेतन पब्लिक स्कूल सूरजपुर

रात्रिकालीन कार्यक्रमों की श्रंखला में हरेंद्र नागर, पिंकी शर्मा, गजेंद्र दौसा कलाकारों ने एक से बढ कर एक रागनियां प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। शगुन चौधरी और कशिश चौधरी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए जमकर धमाल मचाया।  पिंकी शर्मा ने……….. मंदिर मिलजा, भगत मिले न, भगवान मिले पैसा से। जीवन मरण मिले न, जीवनदान मिले पैसा से।। उपदेश और  देशभक्ति रागनी प्रस्तुत करते हुए खूब वाहवाही लूटी। गजेंद्र दौसा और हरेंद्र नागर ने नल दमयंती किस्से और पिंकी शर्मा व गजेंद्र दौसा ने महाभारत  के किस्से द्रोपदी चरण  का प्रसंग सुनाया। हरेंद्र नागर ने — सूरजपुर में बाराही मैया , तेरी होती जय जयकार रही, शीश झुकावे सारी दुनिया, सारे जग में महिमा तेरी, तू सबकी भाग्य विधाता, तेरी जोहड में जो नहाले रोग मुक्त वो होता जाता है…….. भजन प्रस्तुत करते हुए श्रोताआेंं की जमकर तालियां बटोरीं।

स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित
स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित

शिव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महामंत्री ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा,  सरंक्षक सतवीर भाटी, टेकचंद प्रधान,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठेकेदार, उपाध्यक्ष जगदीश भाटी एडवोकेट, राजपाल भडाना, महाराज सिंह उर्फ पप्पू, विनोद सिकंद्राबादी, रवि भाटी आदि पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राधे स्नेह निकेतन पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सोनी और हरेंद्र नागर एंड पार्टी के कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

पिंकी शर्मा,
पिंकी शर्मा,

मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 14 अप्रैल-2025, दिन सोमवार  को  दीक्षा डिग्री कॉलेज सूरजपुर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जब कि रागनियों के रंगारंग कार्यक्रम में देवेंद्र डॉगी, पूजा राव, मनीषा मरजानी, ब्रहमजीत भडाना और नीलम आदि कलाकारों द्वारा खास प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

राधे स्नेह निकेतन पब्लिक स्कूल
राधे स्नेह निकेतन पब्लिक स्कूल

इस मौके पर कार्यक्रम में राजवीर शर्मा, भीम खारी, तोलाराम, राकेश बैंसला, अज्जू भाटी, अनिल कपासिया, विनोद पंडित तेल वाले, रूपेश चौधरी और हरि शर्मा आदि शिव मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×