

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में नोएडा के शिल्प हाट में प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। 25 से 27 मार्च तक होने वाली इस प्रदर्शनी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी सहभागिता की है। प्राधिकरण की तरफ से शिल्प हाट में स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर व योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। प्राधिकरण ने अपने स्टाल में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट, एसटीपी का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण, गंगाजल आपूर्ति समेत कई निर्माणाधीन परियोजनाओं ब्यौरा भी प्रदर्शित किया है। प्रदर्शनी का शुभारंभ करने मंगलवार को शिल्प हाट पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह व अन्य प्रतिनिधि तथा अधिकारीगणों ने ग्रेटर नोएडा के स्टाल का अवलोकन किया और ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर व योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

ईकोटेक थ्री में आरसीसी ड्रेन का निर्माण, 3 पंप भी लगेंगे
इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन की बैठक में एसीईओ ने दिया आश्वासन
उद्योग केंद्र दो को मॉडल सेक्टर के रूप में विकसित करने की भी मांग

ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक थ्री में बरसात के मौसम में ओवरफ्लो होने से कंपनियों और रास्तों पर पानी भरने की समस्या को हल करने के लिए प्राधिकरण ने तैयारी कर ली है। प्राधिकरण एक तरफ आरसीसी ड्रेन और नालियों को चौड़ीकरण का कार्य करा रहा है, तो दूसरी तरफ विकल्प के रूप में 3 पंप भी लगाएगा। मंगलवार को इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में परियोजना विभाग की तरफ से यह जानकारी साझा की गई। साथ ही प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से प्राधिकरण व प्रदेश सरकार की नीतियों से भी उद्यमियों को अवगत कराया गया।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों की समस्याओं को हल करने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण के अधिकारी अलग-अलग उद्यमियों और उनके संगठनों के साथ अब नियमित तौर पर बैठक कर रहे हैं। सोमवार को आईआईए के साथ बैठक के बाद मंगलवार को इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, महाप्रबंधक वित्त विनोद कुमार और ओएसडी नवीन कुमार सिंह ने बैठक की, जिसमें इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने उद्यमियों की तरफ से समस्याओं को प्राधिकरण के समक्ष रखा। उन्होंने ईकोटेक थ्री को मॉडल औद्योगिक सेक्टर के रूप में विकसित करने की मांग की, जिस पर एसीईओ ने जल्द ही एक समिति बनाकर जरूरी संसाधनों का अध्ययन कराने की बात कही। औद्योगिक सेक्टरों में अतिरिक्त डस्टबिन बनाने की मांग को भी जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया।
