धर्म आस्थाः-दनकौर मे जात लगा कर श्रद्धालुओं का जत्था वापस लौटा
राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति के दनकौर,तुलसीनगर आवास पर चाव चवैनी का प्रसाद शुरू
2 जून-2023 की रात्रि को जागरण होगा और फिर दूसरे दिन 3 जून-2023 को हवन और भंडारा होगाः राधेश्याम प्रजापति
Vision Live/ Dankaur
गौतमबुद्धनगर के दनकौर कसबे से जात लगाने के लिए नगरकोट गया श्रद्धालुओ का जत्था वापस लौट आया है। दनकौर के तुलसी नगर से गत 25 मई-2023 को राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति के नेतृत्व में नगरकोट मैया के दर्शनों के लिए जात यात्रा के लिए करीब 35 लोगों का एक जत्था रवाना हुआ था। जात लगाने के बाद यह श्रद्धालू 31 मई-2023 को ही दनकौर वापस लौट आए हैं। दनकौर में वापस आते ही कल बुद्धवार की शाम को दनकौर स्थित देवी मंदिर में पथरी पूजन हुआ और फिर तुलसीनगर अवास पर आ पहुंचे। राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति के तुलसी नगर स्थित आवास पर आज सुबह से ही चाव चवैनी का प्रसाद शुरू हो गया। परिवार, नाते रिश्तेदार, और समाज से दूर दराज के क्षेत्र की महिलाएं यहां मैया की जात यात्रा पूर्ण होने की खुशी में आ रही है और एक तरह से इन श्रद्धालुओं का मेला सा लगा हुआ है। यह चाव चवैनी का प्रसाद वितरित किए का क्रम कल यानी 2 जून-2023 को भी रहेगा फिर 3 जून को भंडारा प्रसाद वितरित होगा। राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने बताया कि चाव चवैनी प्रसाद क्रम में महिला भक्तों को पुलिस सुरक्षा दिए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से महिला पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई थी, जिस पर माननीय मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार थाना दनकौर द्वारा दिन में दिनांक 28 मई 2023 से 3 जून 2023 तक महिलाओं के लिए पुलिस सुरक्षा व रात्रि के समय पुलिस गश्त दिए जाने की अनुमति दी गई है। दनकौर थाना प्रभारी की ओर से मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। दनकौर के तुलसी नगर स्थित आवास से गुरूवार 25 मई-2023 को जात तीर्थ यात्रा की शुरूआत हुई थी। भजन पूजन और कीर्तन के साथ ही नगर कोट वाली मैया तेरी सदा हो जयकारे के साथ झाझर रोड, गंज मंडी, टीन का बाजार और फिर प्रेमपुरी होते हुए देवी मंदिर पर पथरी पूजन हुआ, इसके बाद श्रद्धालूआेंं का यह जत्था नगर कोट वाली मैया के लिए रवाना हुआ। उन्होंने बताया कि 2 जून-2023 की रात्रि को जागरण होगा और फिर दूसरे दिन 3 जून-2023 को हवन और भंडारा होगा।
जात तीर्थ यात्रा लगाने भगतजी कृष्णपाल सिंह प्रजापति ने बताया कि नगर कोट वाली मैया की कृपा सदा बनी रही। परिवार व समाज में हमेशा शांति और खुशहाली बनी रहे और साथ ही मनौकमानएं पूर्ण हों जात तीथ यात्रा किए जाने की परंपरा परिवार और समाज में सदियों से चली आ रही है। उन्होंने बताया कि 24 मई-2023 को रात्रि में जगराता हुआ है और दूसरे दिन 25 मई-2023 को देवी मंदिर दनकौर में पथरी पूजन के बाद नगरकोट के लिए रवाना हुए। यहां से कुरूक्षेत्र और फिर नगरकोट हिमाचल मैया के दर्शन किए। नगरकोट से चामुंडा देवी, ज्वाला जी, चिंतपूर्णी और नैना देवी फिर वैष्णो देवी के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि वैष्णो देवी से हरिद्वार में मंशा देवी और चंडी देवी के दर्शन किए। हरिद्वार से कलकत्ती नरोरा पहुंचे गंगा स्नान किया और फिर बेलोन वाली माता के दर्शन कर दनकौर वापस लौट आए।