
धर्मद जन सेवा समिति (पंजी.) के नेत्र ज्योति वार्षिक सम्मान समारोह में शिक्षा, चिकित्सा से लेकर समाज सेवा के क्षेत्र की विभूतियों को सम्मानित किया गया

शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में स्वयंसेवी संस्थाओं का कार्य वाकई सराहनीय: डॉ विजय सिंह चौहान

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर
दनकौर क्षेत्र के भट्टा गांव स्थित उदय गार्डन में धर्मार्थ जन सेवा समिति के तत्वाधान में नेत्र ज्योति वार्षिक सम्मान समारोह-2025 का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। निशुल्क नेत्र शिविर समापन समारोह में शिक्षा, कला संगीत, चिकित्सा ,महिला सशक्तिकरण और समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह, शाॅल और नेत्र ज्योति पत्रिका व पटका पहनकर सम्मानित किया गया। धर्मार्थ जन सेवा समिति के तत्वाधान में सितंबर माह से लेकर मार्च माह तक हर महीने की 13 तारीख को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें मोतियाबिंद जैसे जटिल रोगों का ऑपरेशन विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से निशुल्क कराया जाता है। नेत्र ज्योति वार्षिक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रकाश हॉस्पिटल समूह नोएडा के संस्थापक व चेयरमैन डॉक्टर विजय सिंह चौहान ने शिरकत करते हुए कहा कि चिकित्सा और शिक्षा ऐसे क्षेत्र हैं जिनमे सरकार भी 100 फ़ीसदी उद्देश्यों को पूरा नहीं कर पाती है। चिकित्सा और शिक्षा जरूरतमंदों को पहुंचाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं वाकई सराहनीय कार्य कर कर रही हैं। गौतमबुद्धनगर में धर्मार्थ जन सेवा समिति भी इनमें से एक है जो हर महीने की 13 तारीख को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन करते हुए जरूरतमंदो की सेवा में लगी हुई है।


वार्षिक सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए किसान इंटर कॉलेज पारसौल के प्रधानाचार्य व यश कान्वेंट स्कूल दनकौर के संस्थापक यशपाल सिंह भाटी, अग्रसेन डिग्री कॉलेज सिकंदराबाद के रिटायर्ड वाइस प्रिंसिपल एससी गर्ग, चिकित्सा के क्षेत्र में संजय गर्ग संचालक रतन मेडिकल स्टोर ग्रेटर नोएडा, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर मेजर छौंकर( खेरली भाव ) और समाज सेवा के क्षेत्र में जवाहरलाल( हरियाणा) को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। वार्षिक सम्मान समारोह का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया, इसके बाद सरस्वती वंदना भजन और संगीत मंडली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई। कवि प्रहलाद सिंह (हिरनौटी), मोमराज सिंह हरितवान और सतपाल हरवीर, ईश्वर,रामवीर महाशय ने गीत संगीत, भजनों की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम में समा बांध दिया।


शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सम्मान से सम्मानित हुए किसान इंटर कॉलेज पारसौल के प्रधानाचार्य यशपाल भाटी ने धर्मार्थ सेवा समिति को ₹11000 की धनराशि देते हुए संकल्प जताया कि इस तरह का पुनीत कार्य आगे बढ़ने से जरूर समाज का भला होगा और इसके लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए। वार्षिक सम्मान समारोह में ठाकुर संजय सिंह, मंगल सिंह ,गौरी दत्त शर्मा ,देवेंद्र नेताजी ,राजेंद्र शर्मा मंडी श्याम नगर, राजेंद्र शर्मा रिटायर्ड पोस्टमैन, ठाकुर टेकचंद अमीपुर, मास्टर चंद्रपाल शर्मा, ठाकुर मनवीर भाटी, ठाकुर मेघराज सिंह भाटी( हुसैनपुर), वीना भाटी, माधुरी, ठाकुर हंसराज धमेड़ा ,नरेंद्र चौधरी ,प्रिंसिपल वीरेंद्र, सतपाल सिंह महमदपुर केहरी, विजय वीर सिंह, महाशय सुभाष, लेखराज सिंह, रतन सिंह ,नरेश, ठाकुर प्रेमपाल,डब्लू गर्ग दनकौर को भी स्मृति चिह्न और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति 1 3 मार्च से लेकर 13 सितंबर तक निशुल्क नेत्र चिकित्सा अत्यधिक गर्मी और बारिश के मौसम को देखते हुए नहीं लगाया जाता है। इसलिए अब नए सत्र में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर की शुरुआत 13 सितंबर 2025 से फिर भट्टा गांव में उदय गार्डन में ही होगी। धर्मार्थ जन सेवा समिति के उपाध्यक्ष मौहम्मद इलियास- “दनकौरी” (पत्रकार) ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आगंतुकों का आभार भी व्यक्त किया।