पी.एल. इंटरनेशनल स्कूल में सरस्वती पूजन समारोह धूमधाम से मनाया

जाबांज सैनिकों की वीरता
जाबांज सैनिकों की वीरता

शहीद की शहादत और फिर जाबांज सैनिकों की वीरता पर अधारित नाटिका प्रस्तुति ने वीर रस से सरोबार कर दिया

सरफराज अली
सरफराज अली
बतौर मुख्य अतिथि
बतौर मुख्य अतिथि

सोशल मीडिया के बढते चलन से आपसी रिश्तों और नई पीढी पर बुरे प्रभाव को भी एक नाटिका के माध्यम से दर्शाया गया

स्वागत किया
स्वागत किया
डायल 112 के प्रभारी सर्वेश सिंह
डायल 112 के प्रभारी सर्वेश सिंह

पी.एल. इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक पंडित लोकमन प्रधान, पिं्रसीपल कविता शुक्ला, वाईस प्रिंसीपल मधु सिंह ने अतिथिगणों का शॉल ओढा और बुके देकर स्वागत किया

हरीश ठाकुर
हरीश ठाकुर
मुख्य अतिथि
मुख्य अतिथि

भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, आईटीबीपी के एसपी यशपाल सिंह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन सरफराज अली, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर डायल 112 के प्रभारी सर्वेश सिंह और भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष व जेल विजिटर मूलचंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ग्राम लखनावली स्थित पी.एल. इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी पर्व के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन समारोह धूमधाम से मनाया गया। नन्हें मुन्हें बच्चों ने गीत संगीत की प्रस्तुति देते हुए लोगों का मन मोह लिया। देशभक्ति कार्यक्रम में शहीद की शहादत और फिर जाबांज सैनिकों की वीरता पर अधारित नाटिका प्रस्तुति ने वीर रस से सरोबार कर दिया। सोशल मीडिया के बढते चलन से आपसी रिश्तों और नई पीढी पर बुरे प्रभाव को भी एक नाटिका के माध्यम से दर्शाया गया।

सर्वेश सिंह
सर्वेश सिंह
स्वागत किया
स्वागत किया

भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, आईटीबीपी के एसपी यशपाल सिंह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन सरफराज अली, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर डायल 112 के प्रभारी सर्वेश सिंह और भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष व जेल विजिटर मूलचंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला।

छात्रों को प्रण लेना चाहिए कि जीवन में जरूर कुछ ऐसा करें जिससे देश और समाज का नाम रोशन हो-हरीश ठाकुर

भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने कहा कि ज्ञान की देवी के इस पर्व बसंती पंचमी पर सभी छात्रों को प्रण लेना चाहिए कि जीवन में जरूर कुछ ऐसा करें जिससे देश और समाज का नाम रोशन हो।  पश्चिमी उत्तर प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन सरफराज अली ने पूर्व राष्ट्रपति स्व0 एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण देते हुए कहा कि बसंती पंचमी ज्ञान की देवी का पर्व है। कलाम साहब कहा करते थे कि सपने ऐसे देखों को जो सोने ही न दें, इससे विजन बडा होगा और लक्ष्य भी पूरा जरूर होगा। उन्होंने कहा कि कलाम और वाजपेयी की जोडी ने भारत नई उंचाईयां दी। इसलिए सभी छात्र लक्ष्य हासिल करने के मिशन  में दिन रात जुट जाएं।। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर डायल 112 के प्रभारी सर्वेश सिंह ने डायल-112 सेवा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि यदि कहीं भी कुछ गलत हो रहा है या फिर किसी से खतरा है, तो फौरन डायल-112 किए जाने से कतई नही चूंके। उन्होंने कहा कि खासकर महिला या फिर बच्चों को यदि ऐसा महसूस हो रहा है कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा है तो तुंरत 112 डायल करें पल भर में हीं पुलिस मद्द के लिए तैयार है, तत्काल मौके पर पहुंचेगी और राहत दिलाई जाएगी।

नाटिका प्रस्तुति
नाटिका प्रस्तुति
अतिथिगणों का शॉल ओढा और बुके देकर
अतिथिगणों का शॉल ओढा और बुके देकर

विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पुलिस सब इंस्पेक्टर दानसहाय और जयप्रकाश सिंह ने भी बसंती पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला। पी.टी. प्यारेलाल इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक पंडित लोकमन प्रधान, पिं्रसीपल कविता शुक्ला, वाईस प्रिंसीपल मधु सिंह ने अतिथिगणों का शॉल ओढा और बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर कार्यक्रम में देव नागर, कृष्ण अधाना, मलखान सिंह, धर्मवीर शर्मा, नितिन प्रधान, पॉली प्रधान, अरूण प्रधान, वेदपाल शर्मा, राज सिंह, अतुल शर्मा और पंकज शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×