संदिग्ध परिस्थितियों में गायब बुजुर्ग का कोई सुराग नही

लापता हुए बुजुर्ग मुजाहिद अली
लापता हुए बुजुर्ग मुजाहिद अली

बुजुर्ग घर से सिकंद्राबाद बाजार में सामान की खरीद्दारी की बात कह कर गया था किंतु आज तक घर नही लौट पाया गया है। जब कि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है

थाना सिकंद्राबाद कोतवाली
थाना सिकंद्राबाद कोतवाली

थाना सिकंद्राबाद कोतवाली पुलिस की हील हवालीः–पुलिस ने मामले की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है, मगर एक सप्ताह बीत जाने पर भी गायब हुए बुजुर्ग का कोई सुराग नही लगा पाई है। इधर परिजन किसी अनहोनी की आंशका जता रहे हैं

मुजाहिद अली
मुजाहिद अली

मुजाहिद अली गांव में ही परचूने की दुकान चलाते हैं। परचूने की दुकान के सामान की खरीद्दारी के लिए अक्सर मुजाहिद अली सिकंद्राबाद में जाया करते थे। गत 27 जनवरी-2025, दिन सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे पत्नी अब्बासी से दुकान के सामान की खरीद्दारी की बात कह कर सिकंद्राबाद के लिए गए थे

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/सिकंद्राबाद

थाना सिकंद्राबाद कोतवाली क्षेत्र के तिलबेगमपुर गांव से एक बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया है। बुजुर्ग घर से सिकंद्राबाद बाजार में सामान की खरीद्दारी की बात कह कर गया था किंतु आज तक घर नही लौटा है। जब कि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मामले की सूचना थाना सिकंद्राबाद कोतवाली पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है, मगर एक सप्ताह बीत जाने पर भी पर भी गायब हुए बुजुर्ग का कोई सुराग नही लगा पाई है। इधर परिजन किसी अनहोनी की आंशका जता रहे हैं। पुलिस कहना है कि बुजुर्ग को जल्द ही तलाश कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि तिल बेगमपुर गांव में इसरार खां के तीन बेटे जुल्फिकार अली, मुजाहिद अली और अनीस अहमद हैं। इनमें मुजाहिद अली उम्र करीब 55 वर्ष गत 27 जनवरी-2025 से लापता हो गए हैं। मुजाहिद अली गांव में ही परचूने की दुकान चलाते हैं। परचूने की दुकान के सामान की खरीद्दारी के लिए अक्सर मुजाहिद अली सिकंद्राबाद में जाया करते थे। गत 27 जनवरी-2025, दिन सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे पत्नी अब्बासी से दुकान के सामान की खरीद्दारी की बात कह कर सिकंद्राबाद के लिए गए थे। बुजुर्ग दुकानदार जब देर शाम तक भी सिकंद्राबाद से वापस नही लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की, किंतु उनका कोई अता पता नही चल पाया।

मुजाहिद अली के बेटे हामिद अली
मुजाहिद अली के बेटे हामिद अली

लापता हुए बुजुर्ग मुजाहिद अली के बेटे हामिद अली ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मुजाहिद अली की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बेटे हामिद अली ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नही है। पुलिस को इतिला दी जा चुकी है। सिकंद्राबाद अनाज मंडी में एक दुकानदार के यहां लगे सीसीटीवी फुटेज में उनके पापा जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा सभी रिश्तेदारियों में भी पापा को तलाश लिया गया है, मगर कंही कोई सुराग नही मिल पा रहा है। थाना सिकंद्राबाद कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर नीटू सिंह ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि मुजाहिद अली की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है,पुलिस उनकी तलाश में तत्परता से लगी हुई है, जल्द ही सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

चेचरे भाई रहीस अहमद
चेचरे भाई रहीस अहमद

चचेरे भाई से ट्रैक्टर में सामन ले जाने को कहा और फिर गायब…..

मुजाहिद अली ने चेचरे भाई रहीस अहमद पुत्र प्यार मौहम्मद से कहा कि दुकान का कुछ सामान है, ट्रैक्टर में ही बैठ कर गांव चलेंगे। चचेरा भाई रहीस अहमद इंतजार करता रहा मगर मुजाहिद अली नही आए। रहीस अहमद ने सोचा कि हो सकता है कि कोई दूसरी सवारी गांव के लिए मिल गई हो, थक हार कर गांव आ गया। दूसरे दिन रहीस अहमद को पता चला कि मुजाहिद अली सिकंद्राबाद से अब तक भी वापस नही लौटें हैं। चचेरे भाई रहीस अहमद ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि गेंहू बेचने लिए वे आटा मिल पर गए थे। अनाज मंडी मेंं ही रोशनलाल की आटा मिल पर मुजाहिद अली से मुलाकात हुई थी, जहां उन्हें दुकान पर बेचने के लिए आटा के कट्टा खरीदने थे। इनमें 6 आटा के कट्टे छोटे और 4 बडे कट्टे का सौदा तय किया और उसने से बोला कि तेल के टीन आदि कुछ दुकान का दूसरा सामान भी खरीद लाउं तब चलेंगे। रहीस अहमद शाम करीब 4 बजे तक इसी इंतजार में बैठे रहे कि मुजाहिद अली दुकान का दूसरा सामान खरीद कर लाएगा और फिर यहां से आटा के कट्टे ट्रैक्टर में रख कर गांव के लिए चलेंंगे। मुजाहिद अली जब वापस नही लौटे तो रहीस अहमद ने सोचा कि मुजाहिद अली को शायद कोई दूसरी सवारी मिल गई या फिर कोई दूसरा काम लग गया है, गांव लौट आया। दूसरे दिन पता चला कि मुजाहिद अली तो गांव वापस सिकंद्राबाद से लौटे ही नही है।

मुजाहिद अली की पत्नी अब्बासी
मुजाहिद अली की पत्नी अब्बासी

मुजाहिद अली की पत्नी अब्बासी ने किसी दुश्मनी से किया इंकार

मुजाहिद अली के सात बच्चे हैं। इनमें 5 बेटे और 2 बेटियां हैं। 2 बच्चों को छोड कर सभी की शादियां हो चुकी हैं और सभी अपने पर पैरो पर हैंं। मुजाहिद अली की पत्नी अब्बासी ने बताया कि घर पर भी कोई ऐसी बात नही हुईं, सब कुछ हसी खुशी था। बाहर भी किसी से कोई दुश्मनी बगैरा कुछ भी नही है। दुकान का सामान लेने के लिए तो अक्सर सिकंद्राबाद जाया ही करते थे। इस दिन भी ऐसा ही कह कर गए थे मगर एक सप्ताह होने को है, आखिर कहां गए? पुलिस भी कुछ पता नही लगा पा रही है, अब क्या होगा?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×