करीब 10 करोड रुपए कीमत की इस पशुचर यानी गऊचर की जमीन पर भूमामिया कुंडली मारे बैठे हुए थे
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर के दनकौर कसबे से बड़ी खबर निकलकर आ रही है । दनकौर में सीएम योगी का बुलडोजर गरजा है और करोड़ों रुपए की जमीन मुक्त कर ली गई है। गौतमबुद्धनगर सदर एसडीएम चारुल यादव ने दनकौर में सलारपुर रोड पर पशुचर की जमीन से बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण हटा दिया है। बताया गया है कि करीब 10 करोड रुपए कीमत की इस पशुचर यानी गऊचर की जमीन पर भूमामिया कुंडली मारे बैठे हुए थे। यहां तक की इस जमीन पर अवैध निर्माण भी कर लिया गया था और खरीद फरोख्त का सिलसिला भी शुरू हो गया था। इस बात की भनक गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन को लगी। शुरुआती जांच में पता चला कि यह पशुचर यानी गउचर की जमीन है और जिस पर दनकौर का एक बड़ा भूमामिया कब्जा जमाए हुए हैं।
एसडीएम सदर चारुल यादव गुरुवार को पुलिस बल के साथ दनकौर पहुंची और इस जमीन पर हुए अवैध निर्माण को बुलडोजर के जरिए ढहा दिया गया। दनकौर कोतवाल मुनेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि सलारपुर रोड पर स्थित पशुचर की जमीन से अवैध निर्माण हटा दिया गया है। मौके पर एसडीएम चारुल यादव थीं और साथ में पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद रहा था।