खुलासा:– ग्राम मंढपा में लाइब्रेरी का गोलमाल

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” /गौतमबुद्धनगर 

गौतमबुद्धनगर जिले के गांव मंढपा में लाइब्रेरी के नाम पर गोलमाल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीण का कहना है कि लाइब्रेरी में किए गए घोटाले की शिकायत डीएम से की जा रही है। जब तक ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती, वह चैन से नहीं बैठेंगे।  विकासखंड जेवर के मंढपा गांव में लाइब्रेरी बनाने के लिए मार्च 2024 में 15 लाख रुपया सरकार द्वारा आवंटन हुआ था। ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पंचायत भवन में बने कमरे में लाइब्रेरी के नाम पर सरकार से  15 लाख रुपया आवंटन कराया।

इस पंचायत भवन में लाइब्रेरी जिसमें आज तक न तो गेट लगे हैं और न ही कोई फर्नीचर है  बुक और कंप्यूटर तो रही दूर की बात।  लाइब्रेरी बनाए जाने के नाम पर धन आवंटन किए जाने के लिए पूरा 1 साल बीतने को है लेकिन मौके पर लाइब्रेरी जैसा कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है। इधर मंढपा गांव के ग्रामीणों में ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के इस रवैया से खासा रोष व्याप्त है। ग्रामीण का साफ कहना है कि लाइब्रेरी के नाम पर किए जा रहे घोटाले की शिकायत डीएम को की जा रही है, मौके पर लाइब्रेरी जैसा कुछ भी नहीं है और 15 लख रुपए डकार लिए गए हैं,  अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने दिया जाएगा। 

इस मामले को लेकर “विजन लाइव “न्यूज ने ग्राम प्रधान उस्मान भाटी और ग्राम विकास अधिकारी नूतन कुमार से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया, किंतु बातें नही हो सकीं। 

ग्रामीण का साफ कहना है कि लाइब्रेरी के नाम पर किए जा रहे घोटाले की शिकायत डीएम को की जा रही है, मौके पर लाइब्रेरी जैसा कुछ भी नहीं है और 15 लख रुपए डकार लिए गए हैं  अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×