गौतमबुद्धनगर में शपथ ग्रहण समारोह की खास झलकियां
* जिला जज को छोड़कर सभी न्यायाधिकारीगण मंच से नीचे बैठे हुए थे। जबकि जनप्रतिनिधि समेत अन्य अतिथिगण मंच पर विराजमान रहे।
* गौतमबुद्धनगर के इतिहास में बार कार्यकारणी को पहली बार किसी जनप्रतिनिधि यानी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शपथ दिलाई। मंच पर उपस्थित जिला जज अवनीश सक्सेना का नाम जरूर शपथ दिलाने के लिए उद्घोषित किया गया था, किंतु जब उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक नव निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारी को शपथ दिलवा रहे थे, तो जिला जज हाथ बांधे हुए खड़े नजर आए।
* शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता जिला जज अवनीश सक्सेना ने की, अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद भी सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, एमएलसी नरेंद्र भाटी और एमएलसी श्री चंद शर्मा का भी उद्बोधन हुआ।
* उत्तर प्रदेश सरकार के दूसरे नंबर के मुखिया के तौर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहली बार यहां वकीलों के शपथ ग्रहण समारोह में आए ,किंतु हाईकोर्ट बेंच जैसी मांग का जिक्र तक नहीं किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वकील हाई कोर्ट बेंच मेरठ अथवा आगरा जैसे स्थानों पर स्थापित किए जाने को लेकर आंदोलनरत हैं।
* हाई कोर्ट बेंच की बात का जिक्र न तो किसी भी जनप्रतिनिधि अथवा अधिवक्तागणों की ओर से ही किया गया और और न हीं सरकार के दूसरे नंबर के मुखिया बृजेश पाठक न ही कोई बात कही। जबकि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक वकील समुदाय से ही आते हैं।
* शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार हाई कोर्ट इलाहाबाद से किसी भी जज ने आकर शिरकत नही की और न ही बार कौंसिल के अध्यक्ष ही यहां आए।
* एमएलसी नरेंद्र सिंह भाटी ने स्वागत कार्यक्रम में महिला वकीलों की अनदेखी किए जाने पर जमकर लताड लगाई
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में वर्ष 2025- 26 के लिए चुनकर आई दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन की कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह पूरी तरह से सियासी साबित हुआ। अमूमन बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट इलाहाबाद से जज मुख्य अतिथि और अतिथि के तौर पर शिरकत करने के लिए आते रहे हैं। इसके साथ ही बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी शपथ ग्रहण समारोह में आते हुए दिखाई देते रहे हैं किंतु यहां पहली बार ऐसा हुआ कि नेतानगरी का भारी भरकम जमवाडा देखने को मिला। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारणी के पदाधिकारीगणों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। जबकि प्रोटोकॉल यह रहा है कि बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारणी को हाई कोर्ट अथवा जिला जज की ओर से पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है। यहां नव निर्वाचित बार अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी के द्वारा उद्घोषित जरूर किया गया कि नव निर्वाचित बार कार्यकारिणी को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और जिला जज अवनीश सक्सेना संयुक्त रूप से पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे, किंतु ऐसा नहीं हुआ, शपथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ही दिलवाई। इस दौरान जिला जज के हाथ में कोई भी कागज तक दिखाई नहीं दिया और वह हाथ बंधे हुए शांत खड़े रहे। यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम उस समय भी सियासी दिखाई दिया जब मुख्य अतिथि के तौर पर आए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के गले में बड़ी माला के तौर पर हार डाला गया। नव निर्वाचित बार अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी एडवोकेट ने चैंबर निर्माण, जिला न्यायालय से विभिन्न कसबों के लिए परिवहन व्यवस्था आदि मांगों से संबंधित मांग पत्र उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को दिया। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समारोह को संबोधित करते हुए गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा की ओर इशारा करते हुए वकील और डॉक्टर के बीच किस प्रकार एक व्यक्ति आता है और उन पर भरोसा जताता है खूब चुटकियां ली और वकीलों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी मांगों को जरूर पूरा करवाएंगे।
एमएलसी नरेंद्र सिंह भाटी ने मंच से ही महिला अधिवक्ताओं की अनदेखी किए जाने पर खासी चोट की। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को 33% आरक्षण दे दिया है लेकिन यहां इस शपथ ग्रहण समारोह में महिला वकीलों को स्वागत कार्यक्रम से क्यों दूर रखा गया है ? उन्होंने कहा कि महिला वकील यहां कोर्ट कचहरी का काम संभालती है और दूसरा घर संभालती हैं। इसलिए वह महिला वकीलों के लिए क्रेच की व्यवस्था समेत,जो मांग हैं, जरूर पूरा कराएंगे। बार अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी ने समय अभाव के कारण ऐसा होने की बात कहते हुए महिला वकीलों की स्वागत की कड़ी की सूची पढ़ कर सुनाई। दूसरा उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आने से पहले ही वक्ता के तौर पर जब कवि अमित शर्मा का नाम पुकारा तो उन्होंने राम मंदिर कैसे बना और किस तरह से लड़ाई लड़ी? पूरा पिटारा ही खोल दिया। इससे कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिवक्तागण उबने लगे। जैसे ही कवि अमित शर्मा ने मंच छोड़ा संचालन कर रहे, सचिव अजीत नागर ने कवि अमित शर्मा पर ऐसा तंज कसा, कि वह पल भर में ही मंच से खिसक लिए। यहां शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में अधिवक्तागण एक दूसरे से चर्चा करते हुए नजर आए कि ऐसा जरूर लग रहा है नव निर्वाचित बार अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी भविष्य की राजनीतिक पारी की ओर देख रहे हैं। अधिवक्ताओं के बीच यह भी खूब चर्चा थी कि प्रमेन्द्र भाटी जरूर दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का सपना भी सजोए हुए हैं और उनकी पसंदीदा पार्टी अब भाजपा भी हो सकती है।