“जेवर के किसानों ने एक बार फिर किया उत्तर प्रदेश विधानसभा का भ्रमण, अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन के लिए हुए रवाना”
मौहम्मद इल्यास “दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंतिम चरण के सभी ग्रामों के किसानों से जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आए लगभग 500 किसानों से सीधा संवाद किया था तथा उनकी समस्याओं को सुनने के बाद प्रदेश के अधिकारियों को जेवर क्षेत्र के किसानों की तत्कालीन सरकारों से चली आ रही लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु मौके पर ही आदेशित किया था और अंतिम चरण के किसानों की जमीनों में 1200 प्रति रुपए प्रति वर्ग मीटर का इजाफा भी किया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा भ्रमण के समय जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि “जेवर क्षेत्र के किसानों की वजह से आज प्रदेश विकास के मार्ग पर गतिशील है। देश में आज तक का सबसे अधिक मुआवजा वृद्धि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन और मिशन को दर्शाता है। विकसित भारत के योगदान में जेवर के किसानों की अहम भूमिका होगी।”
जेवर क्षेत्र के सभी किसानों ने विधानसभा का भ्रमण किया और फिर बसों में बैठकर अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए रवाना हुए।
सभी किसानों ने एक स्वर में कहा कि “लखनऊ आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संवाद करना हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। मुख्यमंत्री ने हमारी समस्याओं को बहुत ध्यान से सुना। हमें गर्व है कि हम अपनी जमीन प्रदेश के विकास के लिए दे रहे हैं।”