बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर ठगी

 

गिरफ्तार किया
गिरफ्तार किया

पुलिस ने बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया

Vision Live/ Noida

नोएडा थाना सेक्टर 24 पुलिस ने बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। ये लोग पीएनबी मेटलाइफ के पॉलिसी धारकों को अपना शिकार बनाते थे और मोटे डिस्काउंट का झांसा देकर उनसे बड़ी रकम ठगते थे। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) यमुना प्नेप्रसा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर 17 दिसंबर को सेक्टर 11 के एफ- ब्लॉक से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पंकज कुमार सिंह (28 वर्ष), कुशाग्रा पांडे (24 वर्ष), राजपाल सिंह (30 वर्ष), और राहुल यादव (29 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 16 मोबाइल फोन, तीन बंडल बीमा पॉलिसी के कागजात और अन्य सामान बरामद किया है। पूछताछ में यह सामने आया कि ये आरोपी बीमा पॉलिसी धारकों की पूरी जानकारी गोपनीय रूप से हासिल कर लेते थे और फिर लैप्स पॉलिसी को रिन्यू कराने के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाकर मोटी रकम ठगते थे। ग्राहक द्वारा दी गई रकम को ये लोग अपने खातों में ट्रांसफर करवा लेते थे। पुलिस ने यह भी बताया कि एनसीआर में इस तरह के कई कॉल सेंटर चल रहे हैं और जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×