एसीईओ ने चारमूर्ति चौक और शाहबेरी रोड का लिया जायजा

चारमूर्ति चौक पर अंडरपास का निर्माण जल्द शुरू करने के दिए निर्देश

शाहबेरी रोड पर ट्रैफिक जाम खत्म करने का विकल्प तलाश रहा प्राधिकरण

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चार मूर्ति चौक और शाहबेरी मार्ग पर ट्रैफिक जाम का स्थाई हल निकालने की कवायद तेज हो गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चार मूर्ति चौक और शाहबेरी मार्ग का निरीक्षण किया। अंडरपास का कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने परियोजना विभाग से चार मूर्ति चौक पर अंडरपास का निर्माण शीघ्र शुरू करने और शाहबेरी के ट्रैफिक जाम से निजात के लिए भी विकल्प तलाशने के निर्देश दिए हैं। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बृहस्पतिवार को ग्रेनो वेस्ट ऑफिस में जनसुनवाई के बाद ओएसडी अभिषेक पाठक के साथ किसान चौक पर प्रस्तावित अंडरपास का कार्य शुरू करने की तैयारी के बारे में मौके पर जाकर जानकारी ली। चार मूर्ति चौक पर अंडरपास का कार्य षुरू करने से पहले सीवर लाइन, बिजली के तार, गैस पाइपलाइन आदि को शिफ्ट किया जाना है। आसपास लगे पेड़ों को भी शिफ्ट करने के लिए उद्यान विभाग प्रयासरत है। अगले तीन माह में इन तैयारियों को पूरा करने के बाद अंडरपास का कार्य शुरू किया जाएगा। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने इन कार्यों को तय समयसीमा में पूरा करने और अंडरपास का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वर्क सर्किल एक के प्रभारी रतिक भी मौजूद रहे। इसके बाद एसीईओ ने शाहबेरी रोड का भी निरीक्षण किया।

यहां पर ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए सीआरआरआई से अध्ययन कराया जा रहा हैै। यहां पर एलिवेटेड रोड बनाया जा सकता है या नहीं, इसका अध्ययन कर सीआरआरआई जल्द रिपोर्ट सौंपेगा। उसकी रिपोर्ट के आधार पर प्राधिकरण निर्णय लेगा। क्रॉसिंग रिपब्लिक और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच आने-जाने वालों को शाहबेरी में ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×