फूलों की खुशबू:–  ग्रेटर नोएडा सिटी पार्क पुष्पोत्सव-2025

 

एक बार फिर फूलों की खुशबू से महकेगा ग्रेटर नोएडा का सिटी पार्क

आगामी 21, 22 व 23 फरवरी को पुष्पोत्सव का आयोजन होगा

एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने की बैठक कर तैयारी पर चर्चा की

मौहम्मद इल्यास-“दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा का सिटी पार्क (सम्राट मिहिर भोज पार्क) एक बार फिर फूलों की खुषबू से महकेगा। आगामी 21, 22 व 23 फरवरी 2025 को पुष्पोत्सव का आयोजन होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इसकी तैयारी में जुट गया है। इस बार बसंत के मौसम में ग्रेटर नोएडा और आसपास के निवासियों को पहले से और बेहतर पुष्प प्रदर्शनी देखने को मिलेगी। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में उद्यान विभाग की बैठक हुई, जिसमें फ्लोरीकल्चर सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। इस बैठक में पुष्पोत्सव के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर विगत वर्ष की भांति इस 2025 में भी पुष्पोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि इस बार की पुष्प प्रदर्शनी में फूलों की तमाम प्रजाति के साथ ही फूलों की खेेती के विशेषज्ञों से तैयार पुष्प डिजाइन, लैंड स्टेपिंग, सजावट आदि देखने को मिलेगी। इसके अलावा लाइव संगीत और नृत्य-कला का कार्यक्रम होगा। पौधों और पुष्प प्रदर्शनी के साथ ही विभिन्न श्रेणियों में उद्यान प्रतियोगिताएं, ऑन द स्पॉट प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, अंतर स्कूल नृत्य और संगीत प्रतियोगिताएं भी होंगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

एसीईओ ने हॉर्टिकल्चर से जुड़े विशेषज्ञों, संगठनों, सोसाइटियों, कंपनियां व निवासियों से इस फ्लावर शो को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव देने की अपील की है। ये सुझाव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के प्रभारी निदेशक उद्यान नथोली सिंह के मोबाइल नंबर -9205691109 और प्रबंधक पवन कुमार के नंबर 8800300036 पर दिए जा सकते हैं। इस बैठक में उद्यान विभाग के जीएम वीके गुप्ता, सहायक निदेशक उद्यान नथोली सिंह व बुद्ध विलास आदि, मैनेजर गरिमा सिंह व पवन भाटी के अलावा फ्लोरीकल्चर सोसाइटी से गौतम देव, मंजुला मिश्रा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×