

1:- जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने इस लैब का किया शुभारंभ
2:-अंतरिक्ष व विज्ञान की सटीक जानकारी पा सकेंगी छात्राएं
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की नई पहल

Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज में आधुनिक प्रयोगशाला ‘आधारशिला’ का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह की मौजूदगी में इस प्रयोगशाला का शुभारंभ किया। यह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से संचालित स्कूलों में पहली आधुनिक प्रयोगशाला है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर बने इस प्रयोगशाला के शुभारंभ के मौके पर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और इन बच्चों का भविष्य विज्ञान में निहित है। ऐसी आधुनिक प्रयोगशालाओं से छात्राओं को विज्ञान से जुड़ी उत्कृष्ट जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला में रिसर्च करके विज्ञान को सीखने की विधा ही सबसे सटीक है। विधायक ने छात्राओं को पर्यावरण के प्रति सजग रहने की भी सीख दी। उन्होंने छात्राओं को विज्ञान, साहित्य और संस्कृति के समायोजन परक शिक्षा देने पर जोर दिया। विधायक और एसीईओ ने छात्रों से भी बात की। एसीईओ ने बताया कि इस लैब में डिजिटल माइक्रोस्कोप लगा गया है, जिसे कंप्यूटर व लैपटॉप से कनेक्ट कर छात्राएं जानकारी प्राप्त कर सकेंगी।

