बडी खबरः– दनकौर में दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज

दरोगा
दरोगा

एफआईआर दर्ज हो जाने पर दरोगा परशूराम शर्मा की मुश्किलें बढनीं तय

असलम सैफी
असलम सैफी

दरोगा परशूराम शर्मा ने हवालत में डाल दिया और सारी रात भूखा प्यासा रखा । इससे उसके कान में भी काफी चोंट भी आइंर्ं। दूसरे दिन कुछ संभ्रात लोगों के हस्तक्षेप के बल पर हवालात से छोडा गया- पीडित असलम सैफी

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना दनकौर कोतवाली में एक दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरोगा के खिलाफ यह मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। वर्ष 2015 के दौरान दनकौर कोतवाली में परशूराम शर्मा दरोगा की तैनाती रही थीं। दरोगा पर गाली गलौंच और मारपीट करते हुए अवैध रूप से हिरासत में लिए जाने का आरोप है। मामला दर्ज हो जाने पर दरोगा की मुश्किलें बढनी तय हैं।

गौरतलब है कि दनकौर कसबे के मुहल्ला प्रेमपुरी में असलम सैफी पुत्र स्व0 छिद्दा खां ने दिनांक 13-08-20215 को किसी बात पर पत्नी बसगरी को डांट डपट दिया था। बसगरी दनकौर में रह रहे अपने एक रिश्तेदार के यहां चली गई। रिश्तेदार ने बसगरी को पुलिस में चले जाने के लिए उकसा दिया। इससे पत्नी बसगरी थाने पहुंच गई।

थाना दनकौर कोतवाली
थाना दनकौर कोतवाली
जिला अदालत
जिला अदालत

असलम और उसका बेटा नाराज बसगरी को मनाने के लिए थाने पहुंच गए। थाने में बसगरी को समझाने बुझाने लगे, इसी दौरान शोर शराबा हो गया। तब डर की वजह से असलम व उसका बेटा मेहराज थाने से चले गये। किन्तु जैसे ही वे थाने से बाहर टाउन ऐरिया की टंकी के पास पहुंचे तो पीछे से दो होम गार्ड आए जिन्हे देखकर बेटा मेहराज डर की वजह से भाग गया और उसे वो पकड़ कर थाने ले गये। तब वंहा पर बैठे हुए सिविल वर्दी में परशुराम शर्मा दरोगा ने गाली गलौच करते हुए लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी। अरोप तो यह भी है कि दरोगा परशूराम शर्मा ने असलम को हवालत में डाल दिया और सारी रात भूखा प्यासा रखा । इससे उसके कान में भी काफी चोंट भी आइंर्ं। दूसरे दिन कुछ संभ्रात लोगों के हस्तक्षेप के बल पर असलम को हवालात से छोडा गया। पीडित असलम ने इस घटना के संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली तथा एसएसपी गौतमबुद्धनगर को बजरिये डाक रजिस्ट्री प्रार्थना पत्र भेजे तथा जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर को भी एक प्रार्थना पत्र दिया, किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई। इंसाफ के लिए आखिर पीडित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। गौतमबुद्धनगर की जिला अदालत ने इस मामले में दरोगा परशूराम शर्मा के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए विवेचना किए जाने के आदेश दिए हैं। थाना दनकौर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×