संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा सौरभ श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। डा सौरभ श्रीवास्तव ने देश की आजादी के लिए बलिदान हुए स्वतंत्रता सैनानियों को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया और उनके बारे में लोगों को जानकारी दी। इसी के साथ उन्होंने निदेशक महोदय डा बिग्रेडियर राकेश गुप्ता के कुशल नेतृत्व में विगत 5 वर्षों में प्राप्त की गयी उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा की और इसके लिए सभी संकाय सदस्यों व स्टॉफ का उन्होंने आभार जताया। संस्थान के एम0बी0बी0एस0 एवं बी0एस0सी0 नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सॉस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और देशभक्तिपूर्ण गीत व कविता पाठ किया। कार्यक्रम के अन्त में डा0 भारती भण्डारी ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं स्टॉफ को धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किये गये और शासन के निर्देशानुसार संस्थान के संकाय सदस्यों द्वारा वृक्षा रोपड भी किया गया। इस अवसर पर डा0 सतेन्द्र कुमार, डा0 रंजना वर्मा, डा0 प्रगति शील मित्तल, डा0 अतुल कुमार गुप्ता, डा0 नंदिता चतुर्वेदी, डा देवेश शर्मा, डा0 सारिका सक्सैना एवं कार्यालय अधीक्षक ललित कुमार सिंह सहित कई मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज के कई संकाय सदस्य मौजूद रहे।
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
Vision Live/Greater Noida