
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर
आर्य समाज मंदिर, सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा ,गौतमबुद्धनगर में 62 वां वार्षिक सम्मेलन व चतुर्वेद शतकम यज्ञ सोमवार को संपन्न हो गया। दिनांक 21 मार्च से लेकर 24 मार्च तक चले इस वार्षिक सम्मेलन और शतकम यज्ञ में मुख्य अतिथि और अतिथिगणों के साथ ही विशिष्ट जनों ने भी आहुतियां दी। जबकि कई प्रसिद्ध भजनोंपदेशकों ने सुरीली भजनों से वैदिक संस्कृति की अमृत वर्षा की। आर्य समाज मंदिर सूरजपुर के प्रधान पंडित मूलचंद आर्य ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे से 7:00 बजे तक व्यायाम, प्रात: 8:00 बजे से 10:00 बजे तक यज्ञ, प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक भजन प्रवचन, फिर सांय 4:30 बजे से 6:00 बजे तक प्रतिदिन यज्ञ और सांय 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक भजन प्रवचन कार्यक्रम हुए।

सूरजपुर आर्य समाज मंदिर के महामंत्री पंडित धर्मवीर आर्य ने बताया कि ईश्वर वेद सम्मेलन, समाज सुधार सम्मेलन, गौ रक्षा सम्मेलन ,महिला सम्मेलन, बलिदान दिवस सम्मेलन और राष्ट्र रक्षा सम्मेलनों में भजन गायक विनोद आर्य और ओमप्रकाश फ्रंटियर ने अपनी सुरीली आवाज से प्रस्तुति देते हुए लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बहन ज्योति आर्य (जयपुर) महाशय कैलाश कर्मठजी (कोलकाता) विष्णुमित्र विद्यार्थी (बिजनौर), आचार्य करण सिंह( नोएडा) हरेंद्र कुमार आर्य व्यायाम शिक्षक ने भी उपदेशों में वेदों के पठन-पाठन और आर्य समाज की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 24 मार्च -2025 दिन सोमवार को यज्ञ की पूर्ण आहुति के साथी महर्षि दयानंद जीवन चरित्र सम्मेलन हुआ और फिर ऋषि लंगर के साथ ही 62 वें वार्षिक सम्मेलन व चतुर्वेद शतकम यज्ञ का समापन हो गया।

आर्य समाज मंदिर सूरजपुर के कोषाध्यक्ष पंडित शिवदत्त आर्य ने बताया कि 62 वें वार्षिक सम्मेलन व चतुर्वेद शतकम यज्ञ समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज तिलपता के प्रबंधक बलवीर सिंह आर्य को सत्यार्थ प्रकाश ,महर्षि दयानंद सरस्वती का प्रतीक चिन्ह और पटका पहनाकर कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथिगणों में मेधा शर्मा, कौंडली से आए जयप्रकाश आर्य, राजेंद्र आर्य, अजब सिंह आर्य और कुड़ीखेड़ा से दिवाकर आर्य, नोएडा से आए प्रभाकर आर्य, प्रसिद्ध भजन उपदेशक ज्योति आर्य, सिकंदराबाद आर्य समाज से आए स्वामी प्राण देव जी महाराज साथीगण, आर्य दर्शन पब्लिक स्कूल सूरजपुर की शिक्षिकाएं और केसी पब्लिक स्कूल सूरजपुर के प्रबंधक भगत सिंह आर्य, सूरजपुर आर्य समाज मंदिर के संरक्षक पंडित महेंद्र कुमार आर्य, डॉ धनीराम देवघर ,विजेंद्र सिंह आर्य ,जयदेव शर्मा, भूदेव शर्मा, ओमप्रकाश नेताजी ,पंडित महेंद्र कुमार आर्य (मारगपुर) को भी पटका और महर्षि दयानंद सरस्वती का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर सूरजपुर आर्य समाज मंदिर के प्रधान पंडित मूलचंद आर्य, महामंत्री पंडित धर्मवीर आर्य, कोषाध्यक्ष पंडित शिवदत्त आर्य, जबकि मातृशक्ति के रूप में श्रीमती लीना आर्य, श्रीमती अंगूरी देवी आर्य, श्रीमती सरोज देवी आर्य, सूरजपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश शर्मा, काव्य शर्मा ,रमेश आर्य, करण आर्य, लोकेश आर्य, पंडित शिवकुमार आर्य, अनिल शर्मा,भगत सिंह आर्य ,भूदेव शर्मा, रविंद्र आर्य, राजकुमार शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा ,चौधरी ब्रह्मपाल आर्य, रामजस आर्य , लक्ष्मी नारायण सिंघल, मिंटू मदान,मास्टर यशपाल आर्य, राहुल आर्य ,शिवम शास्त्री ,अतुल शर्मा सीए, किताब सिंह आर्य, हरी शर्मा, सुनील शर्मा, अमन आर्य आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।