महिला समेत 4 लोगों को लाठी डंडो से जमकर पीटा

जमकर पीटा
जमकर पीटा

जमकर पीटा-02जमकर पीटा-02

 

पीटना शुरू कर दिया 

पीटना शुरू कर दिया

दादरी से खरीद्दारी कर वापस लौट रहे थे, खैरपुर गुर्जर गांव

पूनम पत्नी योगेंंद्र खारी
पूनम पत्नी योगेंंद्र खारी

घर में रखे करीब 11500 रूपये की नकदी, अंगूठी, गले की चेन, कानो की झुमकी, पैरो की पायजेब और ससुर के नाम 6 प्रतिशत प्लाट के कागज लूट लिए और बीमार ससुर को हाथियारों की नांंक पर उठा कर ले गए

थाना ईकोटेक थर्ड कोतवाली

थाना ईकोटेक थर्ड कोतवाली पुलिस ने मामले को जांच किए जाने की बात कहते हुए टरका दिया और रिपोर्ट दर्ज नही की

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

थाना ईकोटेक थर्ड कोतवाली के तहत शराबी पति और नंदोई ने महिला को जमकर पीटा। शराबी पति और नंदोई की शह पर पुलिस ने उल्टा पीडिता को ही कोतवाली बुलाया और देर रात तक बैठाए रखा। साथ ही पति और नंदोई के खिलाफ कोई भी शिकायन न दिए जाने की नसीहत दी। जब महिला, पुलिस थाना से वापस घर लौटी तो नंदोई और उसके गुर्गो ने घर में घुस कर धावा बोल दिया। इतना ही नही नंद और नंदोई बीमार ससुर को उठा कर ले गए। आरोप तो यह भी है कि घर में घुस आए नंद, नंदोई और उसके गुर्गो ने कीमती सामान और रूपये तक पर हाथ साफ कर लिया। पीडिता ने 112 नंबर पर कॉल किया तो पुलिस आई और खानापूर्ति कर चलती बनी। दूसरे दिन फिर पीडिता ईकोटेक थाना थर्ड पहुंची और पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को जांच किए जाने की बात कहते हुए टरका दिया और रिपोर्ट दर्ज नही की। पीडिता आला पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटती रही, मगर आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही की गई। इससे विपक्षियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि दिनांक 28 जुलाई-2024 की रात्रि को दादरी से खरीद्दारी कर वापस लौट रही पीडिता, बेटा, सहेली व उसके भाई को रास्ते में ही घेर लिया और लाठी डंडो से जमकर पीटा गया। शोर सुन कर कुछ दूरी पर गश्त कर रही पुलिस ने उन्हें बचाया और पूरे मामले की सूचना 112 डायल कर दी। दादरी पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। यह मामला थाना ईकोटेक थर्ड कोतवाली क्षेत्र के खैरपुर गुर्जर गांव का है।

पुलिस को लिखी तहरीर
पुलिस को लिखी तहरीर

खैरपुर गुर्जर गांव निवासी पूनम पत्नी योगेंंद्र खारी ने पुलिस को लिखी तहरीर में कहा है कि ससुर को 2 महीने पहले पैरालाईसिस हो गया था। पति शराब पीने का आदि है, मारता पीटता है। घर चलाने के लिए वे एक स्कूल में आया की नौकरी करती है और किसी तरह कर्जा पानी लेकर बीमार ससुर का इलाज करा रही है। नंदोई और नंद की नजरे संपत्ति पर टिकी हुई हैं, इन्होंने शराबी पति को भी बरगलाया है। दिनांक 15 जुलाई-2024 की रात्रि को जब थाना गई थीं, नंद, नंदोई और उसके गुर्गे आए। इन लोगों ने घर में रखे करीब 11500 रूपये की नकदी, अंगूठी, गले की चेन, कानो की झुमकी, पैरो की पायजेब और ससुर के नाम 6 प्रतिशत प्लाट के कागज लूट लिए और बीमार ससुर को हाथियारों की नांंक पर उठा कर ले गए। इस घटना की सूचना तत्काल ही पुलिस को 112 नंबर डायल करके दी गई और फिर थाना ईकोटेक थर्ड में जाकर लिखित शिकायत दी। पीडिता पूनम ने बताया कि शिकायत के बावजूद थाना ईकोटेक थर्ड पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की। पुलिस सिर्फ जांच किए जाने की बात कहती रही, वहीं हमलावरों द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जाती रहीं। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग के लिए पुलिस कमिश्नर कार्यालय से लेकर डीसीपी कार्यालय तक चक्कर काटती रही। पीडिता ने कार्यवाही की मांग के लिए डीएम का दरवाजा भी खटखटाया। आखिर हुआ वही जिसका अंदेशा था। पूनम और उसके बेटा कार्तिक, रीटा शुक्ला साथ में आया की नौकरी करती है, रीटा का भाई आशीष शुक्ला को दादरी से वापस लौटते हुए लाठी और डंडो से जमकर पीटा गया। गत 28 जुलाई-2024 की शाम को 5 बजे के बाद ड्यूटी खत्म कर यह चारों लोग दादरी खरीद्दारी के लिए गए थे। रात्रि करीब 10.30 बजे खरीद्दारी से फारिग होकर बाईक पर सवार होकर वापस खैरपुर गुर्जर गांव के लिए लौट रहे थे।

घायलों का मेडिकल
घायलों का मेडिकल
 मेडिकल
मेडिकल
पुलिस ने घायलों का मेडिकल
पुलिस ने घायलों का मेडिकल

पीडिता पूनम खारी ने बताया कि रूपवास गोल चक्कर पर करीब 2 दर्जन लोगों ने उन्हें घेर लिया और लाठी डंडो से पीटना शुरू कर दिया। रीटा शुक्ला के भाई आशीष शुक्ला को मरा समझ कर हमलावरों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। शोर सुन कर कुछ दूरी पर गश्त कर रही पुलिस की जिप्सी मौके पर आ गई। पुलिस को आता हुआ देख कर हमलावर भाग छूटे। उधर तत्काल ही 112 नंबर पर भी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आई और उन्हें दादरी कोतवाली ले जाया गया। थाना दादरी कोतवाली पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पीडिता पूनम खारी ने नंद और नंदोई और उनके परिवार के लोगों पर हमला किए जाने का आरोप लगाया है और पुलिस से उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×