
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी“/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जेवर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 64 गांवों में व्यापक स्तर पर स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट लगाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 3740 स्ट्रीट लाइटें और 80 हाईमास्ट लाइटें सार्वजनिक स्थलों जैसे कि श्मशान घाट, कब्रिस्तान, प्लेग्राउंड, बारातघर, चौराहों व स्कूलों में लगाई जाएंगी।
🔦 ब्लैक स्पॉट होंगे खत्म
CEO एनजी रवि कुमार के निर्देश पर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने गांवों व सेक्टरों में ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं। इन स्थानों पर लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की जाएगी। योजना की निगरानी ACEO प्रेरणा सिंह कर रही हैं।

🏡 रोजा याकूबपुर व खोदना खुर्द में 6% आबादी भूखंडों में बिजली की सुविधा
इन दोनों गांवों के आबादी भूखंडों में विद्युतीकरण व स्ट्रीट लाइट लगाने की मंजूरी दे दी गई है। ACEO की स्वीकृति के बाद अब टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
⚙️ लाइट सुधार कार्य जारी
प्राधिकरण के वर्क सर्किल-2 ने सेक्टर अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा व ईटा में अभियान चलाकर खराब स्ट्रीट लाइटों व हाईमास्ट लाइटों को दुरुस्त किया है।

🗣️ प्राधिकरण की ACEO प्रेरणा सिंह ने कहा:
“विभाग ने सर्वे कर सभी ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर लिए हैं। तय समय में स्ट्रीट व हाईमास्ट लाइटें लगेंगी जिससे गांवों और सेक्टरों में अंधेरा पूरी तरह खत्म होगा।”
📍 परियोजना की निगरानी:
- ACEO प्रेरणा सिंह
- वर्क सर्किल-3: वरिष्ठ प्रबंधक अजित भाई पटेल
- वर्क सर्किल-2: वरिष्ठ प्रबंधक सौरभ भारद्वाज