लॉयड इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 24 घंटे का कोडाथन कार्यक्रम की शुरूआत
सुपर पावर बनने के लिए कोडिंग जरूरी,जिसके माध्यम से होता है, तार्किक क्षमता का विकास-: डॉ कुणाल
Vision Live/ Greater Noida
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 24 घंटे का कोडाथन कार्यक्रम का शुरूआत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर कुणाल सिंह मौजूद रहे। डॉक्टर कुणाल सिंह छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिदृश्य में सुपर पावर बनने के लिए आपको कोडिंग करना होगा। कोडिंग के माध्यम से आप की चिंतन क्षमता को बढ़ाया जा सकता है, वर्तमान चुनौतियों से निपटने के लिए क्या उत्कृष्ट तरीका हो सकता है इसका हल ढूंढ सकते हैं। डॉ कुणाल दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय स्टैनफोर्ड से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पीएचडी करने के दौरान जो अनुभव किया उसे भी छात्रों के साथ साझा किया, इस दौरान बताया कि 21 वी सदी तकनीक की है, आज आप कोई भी व्यवसाय या उद्योग बिना तकनीक के सुचारू रूप से संचालित नहीं कर सकते हैं।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ राजीव अग्रवाल ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया जिसमें उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 24 घंटे तक लगातार चलेगी, जिसमें प्रत्येक छात्र को दो सेट में बनाया गया प्रोबलम स्टेटमेंट दिया जाएगा, छात्र जीस भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में सहज हैं,उसी भाषा में अपने तर्क के साथ उस प्रश्न का उत्तर करेंगे। डॉ अग्रवाल ने बताया कि पिछले ढाई महीने से सुबह 5:00 बजे से बच्चों के कोडिंग स्किल का प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जिसका नाम हम लोगों ने कोड फार्मिंग रखा था ,आज उसका प्रथम सेशन का समापन समारोह के रूप में कोडाथोन आयोजित किया गया है। इस प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को इंडस्ट्री की मांग क्या है उसे समझ पाएंगे। कोडाथन के शुरुआत करने का घोषणा डॉक्टर एलन राव ने किया । इस अवसर पर डिन आइक्यूएसी डॉक्टर एपी श्रीवास्तव ,डॉक्टर काकोली राव, डॉक्टर हर्षित, वंदना दीपिका, हर्षित ,शकील ,इरफान सहित सैकड़ो छात्र और शिक्षक मौजूद रहे।