ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बल्ले बल्लेः-128 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ 05 बिल्डर्स और ग्रुप हाउसिंग भूखंड

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

05 बिल्डर्स/ ग्रप हाउसिंग भूखंडों के लिए आरक्षित दरों के सापेक्ष अधिकतम 128 फीसदी की वृद्धि के साथ प्राईस बिड प्राप्त

करीब 4 हजार 500 करोड रूपये के भारी भरकम कर्ज तले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दबा हुआ था जो अब सिर्फ 2 हजार 900 करोड सिमट कर रह गया

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बल्ले बल्ले हो गई है क्योंकि 128 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ 05 बिल्डर्स और ग्रुप हाउसिंग भूखंडों का आवंटन हुआ है। इस बडी कामयाबी से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण  के अफसर खासे गद्गद हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को कर्ज से उबारने में इससे काफी मद्द मिलेगी। पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करीब 4 हजार 500 करोड रूपये के भारी भरकम कर्ज तले दबा हुआ था जो अब सिर्फ 2 हजार 900 करोड रूपये सिमट कर रह गया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी रवि कुमार एनजी ने पत्रकारों से बातचीत में  कहा कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 05 बिल्डर्स/ गु्रप हाउंसिंग भूखंडों की निविदा प्रक्रिया भारतीय स्टेट बैंक के ई- ऑक्शन पोर्टल के माध्यम से संपादित कराई गई और जिसमें 38 निविदाकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस निविदा में 05 बिल्डर्स/ ग्रप हाउसिंग भूखंडों के लिए आरक्षित दरों के सापेक्ष अधिकतम 128 फीसदी की वृद्धि के साथ प्राईस बिड प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि तेजी से हो रहे विकास के चलते देश और दुनिया के बिल्डरों का रुझान ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में भी बढ़ा है। यही कारण है कि प्राधिकरण की ओर से निकाली गई निविदा में पांच ग्रुप हाउसिंग भूखंडों का आवंटन 128 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ पूरा हुआ। सबसे अहम बात यह है कि आवेदकों को आवंटन पत्र जारी होने की तिथि से 90 दिन के अन्दर आवंटित भूखण्ड के एकमुश्त धनराशि का भुगतान करना होगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण-02
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण-02
मुख्य कार्यापालक अधिकारी रवि कुमार एनजी
मुख्य कार्यापालक अधिकारी रवि कुमार एनजी

उन्होंने बताया कि  सेक्टर.12 में मैसर्स गोदरेज प्रोपर्टीज लिमिटेड के पक्ष में लगभग 32000 वर्ग मीटर का भूखण्ड अधिकतम निविदा दर एक लाख 36 हजार 743 रुपये प्रति वर्ग मीटर प्राप्त हुआ। इसी कंपनी को सेक्टर .सिगमा-2 में लगभग 38700 वर्ग मी का भूखंड अधिकतम निविदा एक लाख तीन हजार 243 प्रति वर्ग मीटर की दर पर प्राप्त हुआ। दुबई की मैसर्स शोभा लिमिटेड को लगभग 13900 वर्ग मीटर का भूखंड अधिकतम निविदा एक लाख 16 हजार 12 रुपये प्रति वर्ग मीटर पर प्राप्त हुआ। सेक्टर.12 में मैसर्स ऐशटेक इंडस्ट्रीज प्रा0लि0 के पक्ष में लगभग 28000 वर्ग मीटर का भूखण्ड अधिकतम निविदा एक लाख 30 हजार 743 प्रति वर्ग मीटर की दर पर प्राप्त हुआ। सेक्टर ईटा.2 में मैसर्स प्रासू इंफाबिल्ड प्रा0लि0 को कंसोरशियम के रूप में लगभग 28 हजार वर्ग मीटर का भूखंड अधिकतम निविदा दर 71 हजार 404 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर पर प्राप्त हुआ। ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण के सीईओ रवि एनजी ने बताया कि एक लाख 35 हजार 882 वर्ग मीटर  (लगभग 34 एकड) भूमि रूपये 1500 करोड में बेची गई है। यह भूमि आरक्षित मूल्य से लगभग 762 करोड अधिक कीमत पर बेची गई है। इस योजना में औसत वृद्धि 103 फीसदी रही है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×