यमुना प्राधिकरण बसाएगा ‘सपनों का नया शहर’, न्यू आगरा अर्बन सेंटर में क्या होगा खास; DPR बनाने की कवायद तेज

यमुना प्राधिकरण ने आगरा के पास बसाए जाने वाले न्यू आगरा अर्बन सेंटर का खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। इसको मास्टर प्लान 2031 में शामिल किया गया है। इसके लिए डीपीआर तैयार कराई जा रही है।

यमुना प्राधिकरण बसाएगा 'सपनों का नया शहर', न्यू आगरा अर्बन सेंटर में क्या होगा खास; DPR बनाने की कवायद तेज
यमुना प्राधिकरण बसाएगा ‘सपनों का नया शहर’, न्यू आगरा अर्बन सेंटर में क्या होगा खास; DPR बनाने की कवायद तेज

VISION LIVE.NOIDA

यमुना प्राधिकरण ने आगरा के पास बसाए जाने वाले न्यू आगरा अर्बन सेंटर का खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। इसको मास्टर प्लान 2031 में शामिल किया गया है। इसके विकास का प्लान तैयार कराने के लिए सलाहकार एजेंसी से प्रस्ताव मांगे गए हैं। चयनित एजेंसी सर्वे कर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर यमुना प्राधिकरण को सौंपेगी।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आगरा के पास न्यू आगरा अर्बन सेंटर 10500 हेक्टेयर में विकसित किया जाएगा। प्राधिकरण की पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद अब आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सलाहकार कंपनी के लिए आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) निकाली गई है।

नए शहर में क्या होगा खास

चयनित एजेंसी न्यू आगरा अर्बन सेंटर के साथ मास्टर प्लान 2031 की भी रिपोर्ट तैयार करेगी। आगरा के पास बसाए जाने वाले इस नए शहर में औद्योगिक, आवासीय, हरित क्षेत्र समेत सभी तरह की गतिविधियां शामिल की जाएंगी। एजेंसी को जनसंख्या, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, सड़क, पर्यावरण की स्थिति, आर्थिक सामाजिक स्थिति, सुविधाएं, उद्योग की स्थिति एवं संभावनाएं, कारोबार की स्थिति, यमुना समेत क्षेत्र में मौजूद अन्य जल स्रोत की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करनी होगी।

नए शहर में आवासीय के लिए 20, व्यावसायिक के लिए चार फीसदी, उद्योग के लिए 25 फीसदी, ट्रांसपोर्ट के लिए 13 फीसदी, ग्रीनरी के लिए 15 फीसदी, टूरिज्म के लिए सात फीसदी और मिक्स लैंड यूज के लिए सात फीसदी जमीन आरक्षित होगी।

प्राधिकरण ने फेज- 2 के लिए भी बनाया प्लान

प्राधिकरण ने फेज-2 में शामिल अलीगढ़ के टप्पल, बाजना और मथुरा के राया अर्बन सेंटर का मास्टर प्लान तैयार कराया था। टप्पल, बाजना में लॉजिस्टिक हब और मथुरा के राया में हेरिटेज सिटी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। लॉजिस्टिक हब के लिए जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है

MORE NEWS 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×