बडी खबरः- जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के परीक्षा छूटे छात्रों का भविष्य अंधकार में डूबा

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के परीक्षा छूटे छात्रों का भविष्य अंधकार में डूबा- परीक्षा छूटे छात्रों का भविष्य अंधकार में डूब गया है, के मुद्दे से  पल्ला झाडा

गुस्साए हुए छात्रों ने ऐलान किया है कि यदि जल्द ही कोई हल नही निकला गया तो आगामी 27 मार्च-2023 को फिर एक बार आंदोलन किया जाएगा 

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी  कॉलेज के परीक्षा छूटे छात्रों का भविष्य अंधकार में डूब गया है। कॉलेज मैनेंजमेंट द्वारा छात्रों को लगातार दिलासा दी जा रही है। उधर छात्रों के सब्र का बांध जवाब देता जा रहा है। गुस्साए हुए छात्रों ने ऐलान किया है कि यदि जल्द ही कोई हल नही निकला गया तो आगामी 27 मार्च-2023 को फिर एक बार आंदोलन किया जाएगा। इस बार जीएल बजाज कॉलेज में करीब 150 बीटेक और 50 एमसीए, एमबीए   के छात्रों के एडमिशन के बाद खासा पेच फंस गया है। एग्जाम सिर पर आ गए और एग्जाम फॉर्म सबमिट नही हो पाए। उधर एकेटीयू ने इन छात्रों को एडमिट कार्ड जारी नही किए तो इनकी परीक्षा तक छूट गई। अब आखिरी एग्जाम आगामी 28 मार्च-2023 को होना है। छात्रों को पता चला है कि कॉलेज ने हडबडी में ज्यादा छात्रों का एडमिशन कर लिया है जब कि इतनी सीट यूनिवर्सिटी से एप्रूव है, ही नही। कॉलेज में इस बार कई नई ब्रांच बढाई गई किंतु जो उम्मीद थी, उसके मुताबिक सीटों का एप्रूवल फंसा रहा। सूत्रों की माने तो जीएल बजाज कॉलेज एकेटीयू के खिलाफ सीटों के एप्रूवल को लेकर हाईकोर्ट भी पहुंचा, मगर वहां भी बात नही बनी। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ फिर जीएल बजाज कॉलेज ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई। सुपीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से रिव्यू के लिए कहा। इसी बीच छात्रों के एग्जाम सिर पर आए खडे हुए। एकेटीयू में एग्जाम फॉर्म ही सबमिट नही हुए तो एडमिट कार्ड भी जारी नही किए, इससे तमाम प्रभावित छात्रों की परीक्षाएं तक छूट गई। इससे छात्र सिर पर हाथ रख गए बैठ गए। सूत्रों की माने तो एकेटीयू ने बगैर एप्रूवल के छात्रों को इतनी बडी संख्या में दाखिल दिए जाने पर जीएल बजाज कॉलेज को बकायदा कारण बताओ नोटिस तक जारी किया है।

परीक्षा छूटने से गुस्साए हुए छात्रों ने 3 दिन पहले कॉलेज में डायरेक्टर रूम के सामने हंगाम किया था। तब किसी तरह मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए छात्रों को और कॉलेज के बीच वार्ता करा कर शांत कराया था। सूत्रों का यह भी दावा है कि जीएल बजाज कॉलेज के इशारे पर छात्रों का ग्रुप सरकार, एकेटीयू, एआईसीटीई के खिलाफ भी कोर्ट पहुंच गया है। जीएल बजाज कॉलेज की ओर से छात्रों को यह भी दिलासा दी जा रही है कि भरोसा रखें कोर्ट के द्वारा फैसला सुरक्षित रख लिया गया है, जरूर कोई न कोई रास्ता निकल आएगा। एक पीडित छात्र ने अपना गुप्त रखने की शर्त पर ’’विजन लाइव’’ को यह भी बताया कि 4 एग्जाम तो निकल चुके हैं, अब आखिरी एग्जाम आगामी 28 मार्च-2023 को है, उनका तो पूरा सीजन ही बर्बाद हो गया है। क्या करें कॉलेज लॉलीपाप दे रहा है कि कोर्ट की ओर से जरूर कोई रास्ता निकलेगा, मगर यहां तो सारे एग्जाम यों ही निकल गए हैं। उक्त छात्र ने यह भी बताया कि यदि आगामी 27 मार्च-2023 तक कोई सॉल्यूशन नही निकाला जाता है, तो फिर सभी प्रभावित छात्र कॉलेज के गेट पर जोरदार आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

परीक्षा छूटे छात्रों का भविष्य अंधकार में डूब गया है, के मुद्दे से जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज ने पल्ला झाडा

परीक्षा छूटे छात्रों का भविष्य अंधकार में डूब गया है, के मुद्दे पर जब ’’विजन लाइव’’ ने जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी  कॉलेज के डायरेक्टर मानुष कुमार मिश्रा के मोबाइल फोन नंबर- 9956250356 पर संपर्क स्थापित  कर प्रकाश डालने के लिए कहा गया तो उन्होंने बताया कि कल कॉलेज आइए चाय पानी पीते है और फिर बात करते हैं।

सवाल पर कि उक्त मुद्दे पर खबर को लेकर बात की जा रही है, डायरेक्टर मानुष कुमार मिश्रा ने कह दिया कि कॉलेज के नंबर पर बात करें, पर्सनल नंबर कोई जवाब नही पाएंगे? या फिर जो चाहे लिख लिजिए, उन्हें इससे कोई फर्क नही पडता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×